गाजियाबाद जिला कोर्ट में जबरदस्त बवाल : वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

UPT | गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल

Oct 29, 2024 14:54

गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकीं, जिसके चलते जज ने तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया।

Ghaziabad News : गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। जिला न्यायालय में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच उपजे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकीं, जिसके चलते जज ने तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया।



जज पर फेंकी कुर्सियां 
सुबह की कार्यवाही के दौरान एक जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। शुरुआती बहस के दौरान न्यायाधीश और वकीलों के बीच मतभेद हो गई। जो धीरे-धीरे बड़े  वाद-विवाद में बदल गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ गुस्साएं वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंक दीं। जज को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की सहायता मांगनी पड़ी।
पुलिस के आने से स्थिति और बिगड़ी
पुलिस के आने के बाद स्थिति और जटिल हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। जिससे कई वकील घायल हुए। इस कार्रवाई से गुस्साएं वकीलों ने कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चौकी में आग लगा दी गई।

गाजियाबाद : एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी कोर्ट में वकीलों और जज में झड़प देखने को मिल रही है। जज ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ा। कोर्ट रूम के अंदर चली लाठियां, कुर्सियां फेंकी गईं। एक केस की सुनवाई के दौरान हुई झड़प।@ghaziabadpolicepic.twitter.com/HWwK0wAGSV

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 29, 2024
वकीलों ने जज पर सवाल उठाए
वकील समुदाय का आरोप है कि जज ने उन्हें कोर्टरूम में बंद करके पीटने का आदेश दिया। वकील सुशील शर्मा के अनुसार कई वकील इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Also Read