Ghaziabad News : गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में जीता चुनाव

UPT | गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में चुनाव जीतकर शहर का नाम रोशन किया

Nov 07, 2024 11:13

एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में सबा को गोल्ड मेडल मिला है। इसके बाद 2007 में यह शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।

Short Highlights
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से थी चुनाव मैदान में 
  • ड्यूपेज काउंडी बोर्ड के चुनाव में मिली है जीत
  • अमेरिका में गाजियाबाद की बेटी ने किया नाम रोशन 
Ghaziabad News : गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में चुनाव जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। सबा हैदर को ड्यूपेज काउंडी बोर्ड के चुनाव में जीत मिली है। सबा हैदर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं।

शिकागो के इलिनॉइस जिला में रहती हैं
सबा हैदर शिकागो के इलिनॉइस जिला में रहती हैं। उन्होंने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता है। उनका एक बेटा है, जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आइजह अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है, वो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं।

संजय नगर में रहता है सबा का परिवार
सबा हैदर का परिवार संजय नगर में रहता है। सबा के पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हैं और परिवार में इनकी मां अपना एक स्कूल चलाती हैं। उनका बड़ा भाई अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान है। सबा ने इंटर की पढाई होली चाइल्ड स्कूल से की है। उसके बाद बीएससी की पढाई आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से की है। जहां से बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट उसके बाद इन्होंने एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में सबा को गोल्ड मेडल मिला है। इसके बाद 2007 में यह शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।

लगभग 9000 वोटों से जीत हासिल की
जानकारी के मुताबिक लगभग 9000 वोटों से जीत हासिल की है। यहां 9.30 लाख मतदाता हैं। उनके कार्य क्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आएंगे। उन्होंने पूरे देश-दुनिया में अपने घरवालों का नाम, अपने देश का नाम और अपने जिले का नाम रोशन किया है।
 

Also Read