Ghaziabad Development Authority : जीडीए वीसी का अवैध निर्माण पर एक्शन, प्राधिकरण के सुपरवाइजरों को किया निलंबित

UPT | साहिबाबाद साइट पर पहुंचे जीडीए वीसी मौके पर अवैध निर्माण की जानकारी लेते हुए।

Apr 29, 2024 21:42

विसंगतियां स्पष्ट करती हैं कि संगठित रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्राधिकरण कर्मचारियों/अधिकारियों की घोर पर्यवेक्षणीय लापरवाही दर्शित हो रही है...

Short Highlights
  • साहिबाबाद क्षेत्र में किया जीडीए वीसी ने औचक निरीक्षण
  • सात निर्माणाधीन भवनों में चल रहा था अवैध निर्माण 
  • मौके पर पहुंचे जीडीए वीसी की जेई और निरीक्षकों को दो टूक
Ghaziabad News : सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स शहर में हो रहे निर्माणाधीन भवनों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए निकले। इस दौरान जीडीए वीसी ने गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के जोन-7 के अन्तर्गत थाना-साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत कुल सात निर्माणों का प्राधिकरण अधिकारी प्रवर्तन व जोन-सात की प्रवर्तन टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण किये गये निर्माणों में खामिया मिलने पर तत्काल प्रभाव से सुपरवाइजरों को सस्पेंड कर दिया। 

निर्माण आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराते हुए निर्मित किए जा रहे
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराते हुए निर्मित किए जा रहे हैं। जिनमें बेसमेन्ट और स्टिल्ट तथा तीन या चार तल स्वीकृत किए गए हैं। मौके पर बेसमेन्ट को मौजूदा मार्ग स्तर से काफी ऊपर निर्मित किया गया है। जिससे बेसमेन्ट की प्रकृति प्रभावित हो रही है। इसी तरह स्टिल्ट तल को इस प्रकार निर्मित किया जा रहा है कि भविष्य में इसमें पार्किंग न करके इसका व्यवसायीकरण कर दिया जाये। किसी भी निर्माण स्थल पर प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका जबकि मानचित्र स्वीकृत करते समय इस शर्त के साथ अनुमोदित किया जाता है कि स्वीकृत मानचित्र को निर्माण स्थल पर दर्शित किया जायेगा।

निर्माण स्थल पर कोई भी तकनीकी मानव संपदा उपस्थित नहीं
इसके अतिरिक्त निर्माण स्थल पर कोई भी तकनीकी मानव संपदा उपस्थित नहीं पाया गया एवं निर्धारित सैटबैक कवर करते हुए मानको के विपरीत निर्माण किये जा रहे है। पूर्व में भी इन निर्माण के नियमविपरीत होने पर ही इनको नोटिस जारी कर वाद संस्थित किए गए थे, परंतु इसके उपरांत भी निर्माण कार्य क्रियाशील था। उपरोक्त विसंगतियाँ स्पष्ट करती हैं कि संगठित रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिसमे प्राधिकरण कर्मचारियों/अधिकारियों की घोर पर्यवेक्षणीय लापरवाही दर्शित हो रही है। सभी निर्माण को विधि विरुद्ध किये जाने पर उ प्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं में तत्काल कार्यवाही करते हुए सील करने के निर्देश दिये गये है।

तैनात सुपरवाईजरगण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया
सब जोन 703 व 704 में तैनात सुपरवाईजरगण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है एवं जोन अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस दिया जाता है। जांचोपरान्त पर्यवेक्षणीय लापरवाही पुष्ट होने पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित की जायेगी। 

इस क्रम में भविष्य में निर्माणकर्ताओं,विकासकर्ताओं को निर्देशित किया कि गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य करें। इसके साथ ही आम जनमानस को सूचित किया है कि किसी वादग्रस्त,विवादित निर्माण,अवैध कालोनी में भवनों,भूखण्डों क्रय-विक्रय न करें।

इन निर्माणाधीन भवनों पर जीडीए वीसी ने की कार्रवाई
जिन भवनों पर जीडीए वीसी ने कार्रवाई की उनमें एटीजेड लैब सोल्यूशन्स प्रालि द्वारा डायरेक्टर रंजन साहनी, भूखण्ड संख्या-11/67 सेक्टर-3 राजेन्द्रनगर, गाज़ियाबाद,भूखण्ड संख्या-11/154, सेक्टर- सुभाष कौशिक द्वारा किया जा रहा आवासीय निर्माण। भूखण्ड संख्या-6/111, सैक्टर- सनी गुप्ता द्वारा निर्माण किया जा रहा है, जो प्रथम दृष्टया आवासीय है। राकेश कुमार जैन आदि भूखण्ड संख्या-4/13 सेक्टर-5 राजेन्द्र नगर, गाज़ियाबाद। रितिका नागपाल व वन्दना नागपाल, भूखण्ड संख्या-6/109, सेक्टर-2, राजेन्द्रनगर। प्रेमपाल यादव आदि भूखण्ड संख्या-04/9 सेक्टर 5 राजेन्द्रनगर। अनुराग गांधी आदि भूखण्ड संख्या-11/107, सेक्टर-03 राजेन्द्रनगर गाजियाबाद हैं।
 

Also Read