Ghaziabad News : राजनगर स्थित टंकी परिसर बना भैसों का तबेला, पम्प ऑपरेटर की दबंगई पर महापौर का एक्शन

UPT | राजनगर स्थित टंकी परिसर में पम्प आपरेटर द्वारा बांधी गई भैस

Oct 07, 2024 11:17

महापौर ने मौके पर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि यह घर रहने के लिए दिया गया है। अगर दूध की डेरी खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Short Highlights
  • शिकायत पर महापौर ने किया सेक्टर 3 राजनगर टंकी परिसर का निरीक्षण
  • नगर निगम पम्प ऑपरेटर की मनमानी से परेशान आसपास के लोग
  • महापौर ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाही के दिए निर्देश
Ghaziabad News : राज नगर सेक्टर 3 टंकी परिसर भैसों का तबेला बना हुआ है। पम्प आपरेटर ने परिसर में ही डेरी खोली हुई है। पम्प आपरेटर स्टाफ क्वाटर में नगर निगम का स्थाई पम्प ऑपरेटर योगेश रहता है। जिसकी शिकायत सेक्टर 3 राज नगर आरडब्ल्यूए के लोगों ने महापौर सुनीता दयाल से मिलकर लिखित रूप में की। शिकायत में बताया गया कि उक्त ऑपरेटर द्वारा भैंस पाली जा रही हैं।

टंकी परिसर में गोबर व मूत्र की गंदगी से लोग परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसके लिए पंप आपरेटर को मना किया जाता है तो वो लड़ने झगड़ने लगता है। टंकी परिसर में गोबर व मूत्र की गंदगी से लोग परेशान हैं। आसपास हमेशा बदबू और मच्छर पनप रहे हैं। टंकी परिसर में सरकारी बिजली से रात के समय प्राइवेट वाहनों को चार्ज करवाता है।

अधिशासी अभियंता जल को निरीक्षण के लिए बुलाया
महापौर ने शिकायत सुनने के बाद अधिशासी अभियंता जल के पी आनंद को निरीक्षण के लिए बुलाया। मौके पर पहुँची महापौर ने देखा कि आपरेटर को एक कमरे का घर मिला था। लेकिन उसने उसको और अधिक बढ़ाया है। भैंसों और दुधारू पशुओं के गोबर व मूत्र की सफाई नहीं की जाती है। जिससे गंदगी चारों ओर फैली हुई थी। इससे डेंगू जैसे बीमारी होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने महापौर को बताया कि आपरेटर रात को शराब पीकर माहौल बिगाड़ता है।



दूध की डेरी खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
महापौर ने मौके पर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि यह घर रहने के लिए दिया गया है। अगर दूध की डेरी खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि ये लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। इस पर लापरवाही ठीक नहीं है। उन्होंने उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Also Read