बदलता उत्तर प्रदेश : ठाकुर द्वारा से हापुड़ रोड तक डेकोरेटिव पोल से जगमगायेगा शहर

UPT | पूरी सड़क पर डेकोरेटिव पोल

Nov 11, 2024 09:04

शहरवासियों का भी अधिकतर वहां से निकलना होता है और कलेक्ट्रेट होने के कारण शहर में बाहर से भी लोगों  का आना जाना रहता है यह सड़क सुदर बनेगी तो शहर के प्रति अच्छा मैसेज जाएगा

Short Highlights
  • महापौर ने पास किया 1 करोड़ 80 का बजट 
  • मुख्य मार्गो के साईट ग्रीन बैल्ट का होगा सौदर्यीकरण
  • डेकोरिटिव पोल से शहर की सुंदरता में लगेगे चार चांद
Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम शहर को लगातार सुन्दर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही प्रयास ठाकुर द्वारा स्कूल से हापुड़ चुंगी तक पूरी सड़क पर डेकोरेटिव पोल लगाने का किया जाएगा। जिसका बजट 1 करोड़ 80 लाख महापौर सुनीता दयाल ने 15 वित्त आयोग से पास कर दिया है।

मुख्य सड़क बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी
यह डेकोरेटिव पोल लगने से शहर की एक मुख्य सड़क बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी और इसी प्रकार शहर के मुख्य रास्तों से साथ लगी ग्रीन बेल्ट का भी ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। जिसके योजना महापौर एवं नगर  नगर निगम अधिकारियों ने बना ली है और इस कार्य के होने से भी शहर सुंदर लगेगा।

अच्छी प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी
यह ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रकार के फूलों का परिवार, पशुओं के स्टेचू,लैंडस्केपिंग और अच्छी प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी जिससे शहर का साफ सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया हापुड़ रोड पर अधिकतर वीआईपी मोमेंट रहता है।

शहरवासियों का भी अधिकतर वहां से निकलना होता है
शहरवासियों का भी अधिकतर वहां से निकलना होता है और कलेक्ट्रेट होने के कारण शहर में बाहर से भी लोगों  का आना जाना रहता है यह सड़क सुदर बनेगी तो शहर के प्रति अच्छा मैसेज जाएगा और इसी प्रकार ग्रीनबेल्ट का भी ब्यूटीफिकेशन होने से गाजियाबाद की सूरत बदल जाएगी,जिसकी योजना बनाई जा चुकी है और जल्द ही उसपर कार्य शुरू किया जाएगा।

Also Read