Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों ने हापुड़ रोड किया जाम, मूकदर्शक बनी पुलिस

UPT | जिला मुख्यालय के सामने हापुड़ रोड जाम करते अधिवक्ता।

Nov 11, 2024 23:40

वकीलों के आंदोलन ने आज उग्र रूप धारण कर दिया। वकीलों ने कचहरी से निकलकर दोपहर 12 बजे हापुड रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान वकील कचहरी के बाहर हापुड रोड पर दरी बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

Short Highlights
  • यात्रियों को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना 
  • सड़क पर दरी बिछाकर बैठे वकीलों ने की नारेबाजी
  • ढोल की थाप पर वकीलों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
Ghaziabad News : गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में लाठीचार्ज के विरोध में वकील पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। वकीलों के आंदोलन ने आज उग्र रूप धारण कर दिया। वकीलों ने कचहरी से निकलकर दोपहर 12 बजे हापुड रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान वकील कचहरी के बाहर हापुड रोड पर दरी बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

हापुड़ रोड पर जाम से यात्रियों को हुई काफी परेशानी
वकीलों के हापुड रोड जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ​हापुड से आने वाला ​ट्रैफिक डासना से ही डायवर्ट कर दिया गया। वकीलों के सड़क पर प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। 12 बजे से पहले ही हापुड रोड पर रूट डायवर्जन किया हुआ था। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गाजियाबाद में चल रहे वकीलों का आंदोलन अब पूरी तरह से बदल गया है। कचहरी में शांतिपूर्वक चलने वाला धरना प्रदर्शन अब सड़क पर आ गया है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आहवान पर 11 नवंबर को पूरे प्रदेश भर में वकील हड़ताल पर रहे।  पश्चिम यूपी में सभी 22 जिलों के वकीलों ने अपने-अपने जिलों में 12 बजे से 2 बजे तक के लिए रोड जाम कर दिया।

गाजियाबाद में सड़क जाम के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता सड़क पर नजर आए। पूरी कचहरी के अधिवक्ता सड़क पर नारेबाजी करते दिखाई दिए। जिला मुख्यालय के सामने गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने रोड जाम कर दिया। अधिवक्ताओं के रोड जाम को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात किया गया था। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता आज अपने-अपने जिलों में 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम कर रहे हैं। इस दौरान किसी प्रकार का कार्य नहीं होगा। गाजियबााद में रोड जाम जिला मुख्यालय के सामने किया गया है। 

कचहरी जाने वाले सभी रास्ते बंद 
अधिवक्ताओं ने कचहरी जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कचहरी के सामने और और सभी एंट्री गेट पर बाइकों को खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया गया। युवा अधिवक्ता कचहरी के मुख्य द्वार पर बैंच डालकर बैठ गए। सड़क पर भी अधिवक्ताओं ने बैंच डाली और उस पर बैठकर नारेबाजी की। 

महिला अधिवक्ताओं ने भी दिखाया उत्साह 
सड़क जाम करने और नारेबाजी में महिला अधिवक्ता भी शामिल रही। महिला अधिवक्ता भी सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गई और रोड जाम आंदोलन में भाग लिया। महिला अधिवक्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और जिला जजा को बर्खास्त करने की मांग की। महिला अधिवक्ताओं का कहना था कि अदालतों में वकीलों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। कचहरी में काम करने वाले एक सरकारी बाबू की औकात अधिवक्ताओं से अधिक हो गई है। अदालतों में अधिवक्ताओं का काम ये बाबू लोग कर रहे हैं। 

रोज मिल रही तारीख अदालतों में काम काज ठप
वकीलों के आंदोलन के चलते अदालतों में कामकाज ठप है। वादकारियों को प्रतिदिन तारीख मिल रही है। वकीलों के धरना-प्रदर्शन के चलते कचहरी में आने वाले वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों का आंदोलन अभी कितने दिन चलेगा ये कुछ पता नहीं है। सोमवार को 10 बजे अधिवक्ताओं ने कचहरी जाने वाले रास्ते बंद करा दिए। इस कारण से कोई वादकारी अदालत में तारीख लेने भी नहीं जा सका। दूसरी तरफ वकीलों की हड़ताल के कारण हवालात में बंदी भी नहीं लाए गए। सोमवार का दिन होने से काफी संख्या में वादकारी कचहरी आए थे लेकिन, वह किसी भी अदालत में पेश नहीं हो पाए। केस से संबंधित अधिवक्ताओं ने भी वादकारियों से दो टूक कह दिया कि अगर किसी तरह अदालत में जा सकते हो तो हाजिरी लगाकर तारीख ले लो। कई वादकारी अदालत परिसर की तरफ गए लेकिन, गेट पर तालाबंदी होने से लौट गए।

जिला जज की बर्खास्तगी तक हड़ताल जारी रहेगी 
वकीलों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम के दौरान एलान कर दिया कि जिला जज अनिल कुमार की बर्खास्तगी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। तब तक कचहरी में वकील रोज सुबह से शाम तक हड़ताल पर रहेंगे। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा, वकीलों ने बड़े आंदोलन के लिए कमर कस ली है। जिला जज की बर्खास्तगी होने तक कोई वकील न्यायिक कार्य नहीं करेगा। बार सचिव अमित नेहरा ने कहा कि जिला जज ने निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यूपी की सभी बार एसोसिएशन आंदोलन में शामिल हैं। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की बार ने आंदोलन का समर्थन किया है। 

Also Read