Ghaziabad
ऑथर

अब अलीगढ़-पलवल हाईवे के किनारे नहीं खरीद सकते जमीन : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने लगवाई पाबन्दी, जानिए वजह

UP TIMES | पलवल-अलीगढ़ के कई सारे गांव आयेंगे इसकी जद में 

Dec 20, 2023 15:35

गाजियाबाद जिले में दुहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है।  जिसके लिए  हाईवे के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में अलीगढ़-पलवल हाईवे का चौड़ीकरण और बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

Short Highlights
  • उत्तर प्रदेश में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। गाजियाबाद जिले में दुहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा
  • जिसके लिए हाईवे के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, अलीगढ़-पलवल हाईवे के लिए बाईपास भी बनाया जाएगा
  • इस वजह से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हाईवे के आस-पास जमीन की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है
  • अब हाईवे के आस-पास आने वाले कई सारे गांव इसकी जद में आयेंगे, इस हाईवे के माध्यम से तीन राज्य जुड़ते हैं
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। गाजियाबाद जिले में दुहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जिसके लिए हाईवे के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में अलीगढ़-पलवल हाईवे का चौड़ीकरण और बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसलिए इस हाईवे के आस-पास जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिससे हाईवे के आस-पास आने वाले कई सारे गांव इसकी जद में आयेंगे। इस हाईवे के माध्यम से तीन राज्य आपस में जुड़ते हैं।

2500 करोड़ रुपये की लागत आएगी
अलीगढ़-पलवल हाईवे के चौड़ीकरण और बाईपास के निर्माण में करीब 2500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस संबंध में 88 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। एनएचएआई (NHAI) ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को संपन्न होने तक इन गांवों के जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में एनएचएआई ने प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। जिसके बाद  प्रशासन ने ये आदेश निकाला था।

पलवल-अलीगढ़ के कई सारे गांव आयेंगे इसकी जद में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़-पलवल हाईवे के चौड़ीकरण और बाईपास के निर्माण में हरियाणा राज्य के पलवल जिले के 58 गांव इसकी जद में आयेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के 30 गांव इससे प्रभावित होंगे। जमीन के अधिग्रहण  करने के बाद  हाईवे के चौड़ीकरण और बाईपास के निर्माण का कार्य किया जाएगा।

Also Read