Ghaziabad Lok Sabha elections : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में चौथे पर नोटा, 11 प्रत्याशियों को पिछाड़ा

UPT | गाजियाबाद लोकसभा चुनाव की मतगणना (फाइल फोटो)।

Jun 05, 2024 15:51

उनको नोटा से भी कम वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद संसदीय सीट से कुल 7,495 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था।

Short Highlights
  • गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में 8211 मतदाताओं ने दबाया नोटा 
  • 2019 में दस उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले थे
  • 2014 में कुल वैध वोटों का 0.46 प्रतिशत नोटा दबा था 
Ghaziabad Lok Sabha elections : गाजियाबाद में हुए लोकसभा चुनाव में इस बार 8211 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। जो कि कुल मतों का 0.55 प्रतिशत है। लोकसभा चुनाव में नोटा चौथे नंबर पर रहा। नोटा ने 11 उम्मीदवारों से अधिक मत पाए हैं। चुनाव में नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

लोकसभा चुनावों के आंकड़ों
पिछले लोकसभा चुनावों के आंकड़ों की बात करें तो 2019 में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 10 जिनमें से ज़्यादातर गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों और निर्दलीय थे। उनको नोटा से भी कम वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद संसदीय सीट से कुल 7,495 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था।

कुल वैध मतों का 0.49 प्रतिशत
जो कुल वैध मतों का 0.49 प्रतिशत था। उससे पहले 2014 के गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में 15 उम्मीदवारों में से नौ को नोटा से कम वोट मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद के 6,205 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था।
 

Also Read