Ghaziabad news : भैया दूज पर सड़कों पर उमड़ी बहनों की भीड़, भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया

UPT | भैया दूज त्योहार पर टोल प्लाजा पर लगी वाहनों की लंबी लाइनें।

Nov 03, 2024 14:44

प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़ रही। इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई। बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया। टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक है।

Short Highlights
  • दिल्ली मेरठ रोड पर वाहनों की भारी भीड़
  • बसों में नहीं मिली महिलाओं को जगह
  • टोल प्लाजाओं पर लगी वाहनों की लंबी लाइनें 
Bhaiya Dooj, Ghaziabad news : जिले भर में रविवार को भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भैया दूज पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया। बहनों ने भाइयों के अलावा अपनी भाभियों को भी तिलक किया। मेरठ में भैया दूज का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाता रहा है। इस दिन को श्रद्धा पूर्वक मनाने से भाई की आयु वृद्धि और बहन को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याएं और महिलाएं सुबह जल्दी उठीं और मंदिरों में पूजा करने पहुंचीं। प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़ रही। इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई। बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया। टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक है। बदले में भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया। त्योहार के मौके पर बहनों ने भाइयों को खास अंदाज में बधाई दी गई। 

सड़कों पर रही बहनों की भीड़
भैया दूज पर सड़कों पर सुबह से ही बहनों की भीड़ दिखाई दी। बाइक और निजी वाहनों से भाइयों तक पहुंचने की जल्दी दिखाई दी। सुबह से बहनें अपने भाईयों के घर जाने को घरों से निकल पड़ी। रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ के कारण हाल बुरा रहा। बसों में महिलाएं को जगह नहीं मिली। भाइयों तक पहुंचने के लिए बहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
रविवार को भैया दूज पर सवेरे से सड़कों रोड पर वाहनों की भरमार दिखाई दी। दिल्ली-मेरठ रोड, हापुड रोड और एनएच 9 पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भारी भीड़ रही। 

भैया दूज पर टोल पर वाहनों की लाइनें 
भैया दूज पर छजारसी टोल पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। टोल प्लाजा पर लगी वाहनों की लाइनों को टोल प्लॉजा पार करने में काफी समय लग गया। पिछले तीन दिन से टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और सिवाया टोल प्लाजा पर भी वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। 

प्राईवेट वाहनों की रही चांदी 
रोडवेज बसों में भारी भीड़ के चलते प्राइवेट वाहनों की चांदी रही। हर रूट पर निजी वाहनों ने खूब डग्गेमारी की। मेरठ और हापुड के अलावा अन्य मार्गों पर भी डग्गामार वाहनों ने भैया दूज पर खूब फायदा उठाया। डग्गामार वाहनों में भी पैर रखने की जगह न थी। भारी परेशानियों के चलते ई रिक्शा, बाइकों और टैंपो का सहारा भी बहनों ने लिया। डग्गामार वाहनों के चालकों ने खूब चांदी काटी। भीड़भाड़ के बीच आने-जाने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
 

Also Read