Ghaziabad News : बैरिकेड तोड़कर कविनगर थाने में घुसे हड़ताली वकील

UPT | गाजियाबाद कविनगर थाने में धरने पर बैठे हड़ताली वकील।

Dec 02, 2024 23:08

इस दौरान अधिवक्ता नाहर सिंह यादव समेत कई अधिवक्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। पुलिस के समझाने पर सभी अधिवक्ता वापस कचहरी लौट गए।

Short Highlights
  • कविनगर थाने में गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे वकील
  • थाना परिसर में वकीलों ने दिया धरना, की नारेबाजी
  • पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वापस लौटे वकील
Ghaziabad News : जिला जज की अदालत में 28 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद में वकील हड़ताल पर हैं। सोमवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने पहले धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद कचहरी से पैदल मार्च करते हुए कविनगर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे।

गिरफ्तारी देने थाने पहुंचने वालों में महिला अधिवक्ता शामिल
गिरफ्तारी देने थाने पहुंचने वालों में महिला अधिवक्ता शामिल थीं। थाने पहुंचे वकीलों ने कविनगर गेट के सामने धरना दे दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के साथ वो साथी वकील भी शामिल थे जिनके खिलाफ कविनगर थाने में जिला जज के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिवक्ताओं का कहना था जिनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है उन वकीलों को गिरफ्तार किया जाए।

नामजद वकीलों को साथी अधिवक्ता आगे
नामजद वकीलों को साथी अधिवक्ता आगे करके कविनगर थाने में घुस गए। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वकीलों को थाने में घुसने से रोकन का प्रयास किया। लेकिन वकीलों के आक्रोश और भीड़ के कारण पुलिसकर्मी पीछे हट गए। सैकड़ों की संख्या में वकील कविनगर थाने में घुस गए और जमीन पर बैठकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस अधिकारी चुपचाप खड़े रहे और हंगामा कर रहे वकीलों को देखते रहे। गिरफ्तारी की मांग पर अड़े वकीलों को पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की।  

कचहरी से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे थाने
सोमवार को सुबह 11 बजे कचहरी में वकीलों ने धरना शुरू कर दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में वकील कचहरी से पैदल मार्च करते हुए कविनगर थाने की ओर कूच कर गए। कविनगर थाना के मुख्य गेट पर पहले से पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वकीलों को रोकने के इंतजाम किए हुए थे।

अधिवक्ता सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए कविनगर थाने पहुंचे
अधिवक्ता सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए कविनगर थाने पहुंचे। थाना पहुंचने ही वकीलों ने वकीलों ने गेट पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया और सीधे अंदर घुस गए। थाने के अंदर वकील धरने पर बैठ गए। वकीलों ने की जिन अधिवक्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। पुलिस अधिकारियों ने वकीलों को गिरफ्तार करने से मना कर दिया।

अधिवक्ता वापस कचहरी लौट गए
इस दौरान अधिवक्ता नाहर सिंह यादव समेत कई अधिवक्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। पुलिस के समझाने पर सभी अधिवक्ता वापस कचहरी लौट गए। कचहरी परिसर में वकीलों का बेमियादी हड़ताल जारी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक साथी वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते और जिला जज का निलंबन नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।

हापुड़ रोड पर फिर लगा लंबा जाम 
वकीलों द्वारा कविनगर थाने का घेराव करने की जानकारी के बाद भी यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की कोई व्यवस्था नहीं की। जिसके चलते हापुड रोड पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की दोनों ओर लंबी लाइनें लग गई। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  

Also Read