Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लेने वाले हुए सम्मानित

UPT | डीएम ने किया सम्मानित।

Jul 26, 2024 02:31

स्वीप कार्मिकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यथा संभव प्रयास किया।

Short Highlights
  • स्वीप कार्यक्रम के तहत विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित
  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास की डीएम ने की सराहना
  • सभी स्वीप कार्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले स्वीप आइकॉन, स्वप्रेरित स्वयंसेवक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं,  मीडिया अधिकारियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास
सभागार में उपस्थित स्वीप कार्मिकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया। हमें आत्म मंथन एवं समीक्षा की आवश्यकता है आप सबके साथ-साथ जिलाधिकारी के रूप में मैं स्वयं की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करता हूं। 

सम्मान पत्र भेंट करने का निवेदन किया
जिलाधिकारी ने कहा कि सभागार में जो लोग उपस्थित नहीं हैं उनके प्रति भी मेरी भावनाएं एवं संवेदनाएं अत्यधिक हैं। जिन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया है। कार्यक्रम का संचालन कर रही स्वीप समन्वयक पूनम शर्मा द्वारा जिलाधिकारी से सभी को सम्मान पत्र भेंट करने का निवेदन किया गया। 

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले स्वीप आइकॉन,स्वप्रेरित स्वयंसेवक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, सोशल मीडिया कार्मिक, बेसिक शिक्षा विभाग की स्वीप टीम,इंटर कॉलेज, स्नातक/स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने स्वीप कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया लेकिन हमें आत्म मंथन एवं समीक्षा की आवश्यकता है। हम अपने प्रयासों को कैसे बेहतर परिणाम देने वाले बना सकते हैं। सबके साथ-साथ जिलाधिकारी के रूप में मैं स्वयं की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करता हूं कि आगामी निर्वाचनों में हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनपद को एक सम्मानजनक स्थिति में लाकर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए बच्चे, युवा, वृद्ध ,दिव्यांग और अधिकारी सभी को अभी से कार्य करना होगा।

लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना सहयोग सदैव बनाए रखें
जिलाधिकारी ने कहा कि सभागार में  जो लोग उपस्थित नहीं है उनके प्रति भी मेरी भावनाएं एवं संवेदनाएं अत्यधिक हैं जिन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया है लेकिन उनका नाम सूची में किसी भी कारण से छूट गया है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना सहयोग सदैव बनाए रखें। 

इनको किया गया सम्मानित
सर्वप्रथम स्वीप आईकॉन गाजियाबाद ललित जायसवाल को सम्मान पत्र भेंट किया गया। इसके बाद जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय, जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी, डीसी रुचि त्यागी एवं कुणाल मुद्गल आदि को पुरस्कार भेट किया गया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

साझा प्रयासों से निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान संभव हो सका
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इतने प्रयास नहीं किए जाते तो मतदान प्रतिशत इससे कम रह सकता था। सभी के साझा प्रयासों से निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान संभव हो सका इसके लिए सभी एवं गाजियाबाद के मतदाताओं का हृदय से आभार। इस अवसर पर नितिन भारद्वाज, तनुज गंभीर, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, यश पाराशर, विनीता त्यागी,शिवांगी गोयल, देवांकुर,वाणी शर्मा, अंशु सिंह, नीतू, रिचा बल्लभ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। 

Also Read