Hapur News : हापुड़ में उधार बीयर न देने पर तानी पिस्टल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

UPT | घटना स्थल की फोटो

Aug 04, 2024 16:13

बीयर के लिए दबंग जान लेने पर उतर आए हैं। तीन युवकों ने बीयर शॉप की दुकान पर पहुंचकर दो बीयर मांगी। सेल्समैन ने बोतल निकालकर काउंटर पर रखी और पेमेंट मांगा। इस बीच दबंगो ने सीने पर पिस्टल अड़ा दी।

Hapur News : बीयर के लिए दबंग जान लेने पर उतर आए हैं। तीन युवकों ने बीयर शॉप की दुकान पर पहुंचकर दो बीयर मांगी। सेल्समैन ने बोतल निकालकर काउंटर पर रखी और पेमेंट मांगा। इस बीच दबंगों ने सीने पर पिस्टल अड़ा दी। इसके बाद वहां जान से मारने की धमकी देकर निकल गए। पीड़ित ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।


क्या है पूरा मामला 
मुकदमा दर्ज कराते हुए मोहल्ला मोहन नगर कॉलोनी के नितिन शर्मा ने बताया कि पांच वर्षो से रिलायंस रोड स्थित बीयर के ठेके पर सैलमैन के पद पर तैनात है। गांव गालंद के तुषार, सचिन और गौरव ठेके पर आए और बीयर उधार मांगने लगे। जब उन्होंने मना किया तो सचिन ने पिस्टल दिखाकर बीयर देने की मांग करने लगा, इसके बाद भी मना करने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने आरोपी सचिन से पिस्टल छीन ली, छीना झपटी में पिस्टल की मैगजीन निकल कर नीचे गिर गई। जिसके बाद आरोपी ने मैगजीन जमीन से उठाकर अपने पास रख ली। पीड़ित का आरोप है कि फोन से पुलिस को सूचना देने लगा तो, फोन छीन कर अपने पास रख लिया और ठेके पर ईट से जमकर तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। 

पुलिस का बयान 
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर नामजद तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read