हापुड़ में JMS कॉलेज बना जंग का अखाड़ा : छात्रों ने मामूली बात को लेकर की मारपीट, घायल ने कराई FIR दर्ज

UPT | प्रियांशु

Nov 08, 2024 14:47

पीरनगर सूदना गांव निवासी प्रियांशु ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 5 नवंबर को वह कॉलेज में था, तभी वहां तीन अन्य छात्र पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।

Short Highlights
  • जेएमएस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया
  • पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Hapur News : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के जेएमएस कॉलेज (JMS Group of institutions) में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट हुई और एक छात्र घायल हो गया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



क्या है पूरा मामला
पीरनगर सूदना गांव निवासी प्रियांशु ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 5 नवंबर को वह कॉलेज में था, तभी वहां तीन अन्य छात्र पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि छात्रों ने जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान प्रियांशु बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी छात्र वहां से भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : सपा नेता अर्चना पांडेय का बड़ा बयान : भाजपा सरकार पर लगाया आरोप, कहा- ब्राह्मणों के साथ हो रहा भेदभाव

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read