हापुड़ में यातायात माह का शुभारंभ : एएसपी ने रैली को दिखाई हरी झंडी, नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक

UPT | एएसपी विनीत भटनागर।

Nov 02, 2024 18:49

हापुड़ में यातायात माह का शुभारंभ हुआ। पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एएसपी विनीत भटनागर ने स्कूली छात्रों...

Hapur News : जिले में यातायात माह की शुरुआत हो गई है। शहर के मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एएसपी विनीत भटनागर ने एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्रों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शहर में यातायात को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।



यातायात नियमों का पालन करें
एएसपी विनीत भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस यातायात माह के माध्यम से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रही हैं। सड़क पर चलते समय सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। गलत दिशा में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Meerut News : कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, पितरों की आत्मशांति के लिए किया पिंडदान

ये रहे मौजूद
एएसपी ने बच्चों से अपील की कि वे घर पर अपने परिजनों को इस बारे में जागरूक करें। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है। यातायात माह के दौरान छात्र-छात्राएं, कैडेट्स व पुलिसकर्मी स्लोगन, पोस्टर व सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को यातायात नियमों की जानकारी दें। इस अवसर पर सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, यातायात निरीक्षक उपदेश यादव, दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी, प्रोफेसर डॉक्टर वंदना वशिष्ठ, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Meerut News : दिवाली बाद अब भैयादूज पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों में मारामारी

Also Read