Weather Update : मेरठ सहित पश्चिम यूपी के इन जिलों में भारी बार‍िश, आज ऐसा रहेगा मौसम

UPT | मौसम का मिजाज।

Aug 30, 2024 00:50

आज गुरुवार को सुबह से ही मौसम बारिश वाला है। मेरठ में पूरी रात हल्की बारिश होती रही। मेरठ ही नहीं पश्चिम यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश होने से तापमान में कमी आई है।

Short Highlights
  • पूरी रात मेरठ में हुई बारिश से मौसम सुहाना 
  • आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
  • अभी आगे भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला 
Meerut News : पश्चिम यूपी के जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने अभी आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। आज गुरुवार को मेरठ, बिजनौर, बागपत, संभल, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर सति कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। झमाझम बारिश से मौसम पूरी तरह से बदल गया है।

पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
29 अगस्त को पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। बारिश से मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में जाम के हालात हैं। 

पश्चिमी यूपी में बारिश होगी
30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होगी। सितंबर माह की शुरूआत भी बारिश के साथ ही होने की संभावना है। उसके बाद दो और तीन सितबंर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। दोनों ही दिन दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना हैं।

आज गुरुवार को सुबह से ही मौसम बारिश वाला
आज गुरुवार को सुबह से ही मौसम बारिश वाला है। मेरठ में पूरी रात हल्की बारिश होती रही। मेरठ ही नहीं पश्चिम यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश होने से तापमान में कमी आई है। मेरठ में बारिश से दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। मेरठ का अधिकतम तापमान इस समय 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Also Read