Meerut News : बदलता उत्तर प्रदेश : मेरठ में बिछेगा सड़कों का संजाल, रफ्तार पकड़ेगा विकास कार्य

UPT | मेरठ विकास प्राधिकरण की मेरठ महायोजना 2031

Mar 16, 2024 14:52

मेडा को नोडल बनाते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके तहत मेडा 28 सड़कें बनाएगा। जो कॉलोनियों को मुख्य मार्ग से...

Short Highlights
  • मेरठ महायोजना 2031 लागू होने के बाद शहर का विस्तार
  • मेडा का विकास क्षेत्र 500 वर्ग किमी से बढ़कर 1043 वर्ग किमी
  • 400 करोड़ रुपये की कीमत से सड़कों का बिछेगा संजाल
     
Meerut News : मेरठ में सड़कों का संजाल बिछेगा। इससे विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ेंगे। मेडा यानी मेरठ विकास प्राधिकरण 400 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सड़कें बनवाएगा। सड़कों का संजाल बिछने से मेरठ शहर की तस्वीर बदलेगी। 

मेरठ महायोजना 2031 लागू 
मेरठ विकास प्राधिकरण की मेरठ महायोजना 2031 लागू होने के बाद से शहर का विस्तार हो गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण की मेरठ महायोजना 2031 से मेडा का विकास क्षेत्र 500 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 1043 वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है। डिस्ट्रिक्ट रोड प्लान के तहत अब मेडा 400 करोड़ रुपये से सड़कों का जाल बिछाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
मेडा ने शहर की कॉलोनियों और घनी आबादी के क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।

मेडा की समीक्षा बैठक में डिस्ट्रिक्ट रोड प्लान तैयार
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने मेडा की समीक्षा बैठक में डिस्ट्रिक्ट रोड प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए मेडा को नोडल बनाते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके तहत मेडा 28 सड़कें बनाएगा। जो कॉलोनियों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी। ये कालोनियां गढ़ रोड, हापुड़ रोड, मवाना रोड, रुड़की रोड, बागपत रोड और दिल्ली रोड मार्ग से मिलेंगी। नियोजन विभाग ने इसका डिजाइन तैयार किया है। केंद्र सरकार से विशेष फंड के अंतर्गत 168 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। अब मेडा के अपने विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत गांव और शहर को जोड़ने के लिए 400 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी है। 

80 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम 
मेडा ने मवाना रोड को किला रोड से जोड़ने के लिए करीब पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क पर पेडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है। मेडा ने अवस्थापना निधि से करीब 15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। लेकिन 17.5 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने के बाद इस धनराशि से मेडा पेडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट का काम शुरू करेगा।अवस्थापना निधि के बजट से अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। 

सिटी फोरेस्ट और मेरठ मंडपम का काम शुरू 
इसी के साथ एक करोड़ रुपये से सिटी फोरेस्ट, 7 करोड़ रुपये से क्रांति धरा पार्क, 12 करोड़ रुपये से मेरठ मंडपम, गंगोल तीर्थ पर दो करोड़ रुपये से वाटर रीचार्ज प्लांट आदि के लिए काम शुरू कर दिया है। इनके लिए कुछ में टेंडर हो गए हैं और कुछ में मौके पर काम भी चालू हो गया है। दिल्ली रोड को वेदव्यासपुरी होते हुए एनएच-58 पर जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार है लेकिन अभी टाउन प्लानिंग स्कीम (टीपीएस) के तहत हुडको किसानों से वार्ता करेगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण 
मेड़ा जिन सड़कों का निर्माण कार्य कराएगा उनमें 12 करोड़ 61 लाख से परतापुर बाइपास से घाट रोड निर्माण कार्य। 10 करोड़ 27 लाख रुपये से मेरठ रुड़की बाईपास अपोजिट सुशांत सिटी घाट रोड निर्माण। 13 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से ग्राम मसूरी से लावड़ तक जाने वाली 24 मीटर चौड़ी करीब 5.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण। बड़ौत रोड को शामली रोड तक मिलाने के लिए 24 मीटर चौड़ी और करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण। 7 करोड़ 31 लाख रुपये से 24 मीटर चौड़ी और 4.86 किलोमीटर लंबी किला परीक्षितगढ़ को अबू नाल 2 के जरिए गढ़ रोड तक मिलने के लिए सड़क का निर्माण कार्य शामिल हैं। 

शहर की बदल जाएगी तस्वीर
मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेरठ जिला ऐतिहासिक व पौराणिक है। शहर को उसके गौरव का अहसास कराने को प्लानिंग की गई है। मेरठ महायोजना 2031 लागू होने के बाद एमडीए का विस्तारित क्षेत्र देहात तक हो गया है। ऐसे में देहात और शहर को मिलाने के लिए करीब 400 करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण होगा। 
 

Also Read