Meerut News : क्रिप्टो ट्रेडिंग एप से करते थे साइबर ठगी, चार शातिर गिरफ्तार, वालेट एप से 32 लाख रुपये बरामद

UPT | मेरठ में थाना जानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठगी के आरोपी।

Dec 10, 2024 22:41

साइबर ठगों के कब्जे से अल्टो कार व मोबाइल फोन के ट्रस्ट वालेट ऐप में 34,749.74 डॉलर(32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा लगभग) बरामद किए गए हैं। 

Short Highlights
  • मेरठ थाना जानी पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • कब्जे से अल्टो कार और मोबाइल फोन बरामद 
  • लोगों को क्रिप्टो ट्रेडिंग का झांसा देकर करते थे ठगी
Meerut News :  मेरठ में थाना जानी पुलिस ने क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप से साइबर ठगी करने वाले चार शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं। साइबर ठगों के कब्जे से अल्टो कार व मोबाइल फोन के ट्रस्ट वालेट ऐप में 34,749.74 डॉलर(32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा लगभग) बरामद किए गए हैं। 

मोबाइल मे ट्रांसफर कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया
पुलिस के अनुसार वादी ताज मौ0 पुत्र वकील निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जिला बागपत के नाम पता अज्ञात व्यक्तियो द्वारा क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप से 39,000 USDT (डाँलर) अपने मोबाइल मे ट्रांसफर कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार  किया

थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेंकिग व गस्त के दौरान साक्ष्य के आधार पर मुकदमा में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार  किया है। आरोपियों के नाम अल्तमस पुत्र शहीद अहमद उम्र 20 वर्ष निवसी ग्राम जानी बुजुर्ग थाना जानी जनपद मेरठ, आशीष पुत्र ऋषिपाल नि0 अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ, नदीम पुत्र सरदार मौहम्मद नि0 कसेरू बक्सर मवाना रोड मेरठ थाना गंगानगर मेरठ और मौहम्मद शाहनवाज पुत्र मोबीन अली नि0 कसेरू बक्सर मवाना रोड थाना गंगानगर मेरठ है।

एप के माध्यम से लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देते थे
चारों साइबर ठगों को बाफर बम्बे से भोला की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। साइबर ठग अल्तमश के मोबाइल फोन में ट्रस्ट वालेट में चोरी किये गये 34,749.74 डॉलर (यूएसडीटी) अर्थात 32 लाख रुपये भारतीय मुद्रा मौजूद बैलेन्स के आधार पर बरामदगी हुई है। पूछताछ में साइबर ठगों ने बताया कि वो ऐप के माध्यम से लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देते थे और उसके बाद मोबाइल फोन के ट्रस्ट वालेट में पैसे मंगाकर ठगी करते थे। 

यह भी पढ़ें : हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा को उम्र कैद : सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की रची थी साजिश, एनआईए कोर्ट ने सुनाई सजा

Also Read