काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड : बिजनौर में पुलिस की 10 टीमें अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी में जुटी

UPT | काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड

Dec 10, 2024 23:32

सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। इन फुटेज को आसपास के जिले व थानों पर भेजा गया। वहीं, आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया

Short Highlights
  • फिरौती की रकम से ज्वैलरी खरीदने वाले आरोपी बिजनौर निवासी 
  • दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ तक लाने वाला कार ड्राइवर हिरासत में 
  • अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस की टीम बिजनौर में कई स्थानों पर कर रही है दबिश 
Meerut News : मेरठ में काॅमेडियन सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं तक मेरठ पुलिस पहुंच गई है। इस मामले में बड़े खुलासे होने का अंदेशा जताया जा रहा है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस काफी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है। पुलिस काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड मामले में एक ऑडियो भी कब्जे में ली है। 

24 घंटे मेरठ में रखा और आठ लाख रुपये फिरौती वसूली 
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल को अपहरणकर्ताओं ने मेरठ में 24 घंटे बंधक रखा और ऑनलाइन आठ लाख रुपये की फिरौती वसूली है। कई दिनों तक मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था। मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद मामलों को एसएसपी मेरठ ने गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए दस टीमें बनाई हैं। काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड मामले में फिराैती की रकम से ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी बिजनाैर के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर ली
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 10 टीमें काम कर रही हैं। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर ली है। बताया गया है कि आरोपी अपने घर व ठिकानों पर नहीं मिले। एसएसपी का कहना है कि काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड के आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : मेरठ में धर्मांतरण का गजब खेल : देखते-देखते करोड़पति बन गया विनीत पास्टर, 18 हजार रुपये में करता था नौकरी

दो दिसंबर को हुई वारदात मेरठ पुलिस को चार दिन बाद पता चली
काॅमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड मामले में दिल्ली से हरिद्वार के लिए लेकर चलने वाले कार चालक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि बदमाश बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास पहुंचे थे। दो दिसंबर को हुई वारदात को लेकर मेरठ पुलिस मीडिया मेें मामला आने के बाद सजग हुई है। हालांकि इससे पहले लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने पुलिस को खाता फ्रीज होने की शिकायत दी थी।

इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच
मेरठ पुलिस की टीमें इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस को आरोपियों व चालक के संबंध में सुराग मिले हैं। सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। इन फुटेज को आसपास के जिले व थानों पर भेजा गया। वहीं, आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। सराफ के यहां पुलिस ने पूछताछ व जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे पुलिस को आरोपियों के संबंध में ठोस सुराग मिले हैं। 

Also Read