PM Surya Yojana : मेरठ के 85 गांव बनेंगे मॉडल सोलर विलेज, पीएम सूर्य योजना से हर घर रोशन

UPT | कार्यक्रम के दौरान मेरठ जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद सीडीओ नुपुर गोयल।

Oct 25, 2024 23:24

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को चैलेंज मोड में सोलर संयंत्रों की स्थापना हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  

Short Highlights
  • सीडीओ ने की मॉडल सोलर विलेज, पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की
  • पांच हजार से अधिक 85 गांवों की सूची उपलब्ध कराई
  • मॉडल सोलर ग्राम के रूप में फरवरी 25 तक चयनित किया जाना प्रस्तावित  
Meerut News : मेरठ जिले के 85 गांव मॉडल सोलर विलेज बनेंगे। इन गांव में पीएम सूर्य योजना से हर घर रोशन होगा। ये जानकारी विकास भवन सभागार मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने दी। सीडीओ की अध्यक्षता मे मॉडल सोलर विलेज/पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद मेरठ से मॉडल सोलर विलेज चयन के सम्बन्ध में जानकारी मांगी।

पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों की सूची
परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ ने अवगत कराया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जनपद से एक से अधिक ग्रामों के प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रस्तावित ग्रामों के मध्य आगामी छह माह में गैर पारम्परिक ऊर्जा संयत्रों की स्थापना, ग्र्रामीणों की जागरुकता आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिता कराई जाएगी, प्रतियोगिता के आधार पर समेकित रुप से सबसे अधिक गैर पारम्परिक ऊर्जा संयत्रों/पीएम सूर्य घर/पीएम कुसुम सी-1/पीएम कुसुम सी-2 योजना अर्न्तगत संयत्रों की स्थापना कराने वाले ग्राम को मॉडल सोलर ग्राम के रुप में 28 फरवरी 25 तक चयनित किया जाना प्रस्तावित है। 

दो माह में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले गांव चयनित
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों का आह्वान किया गया कि आगामी दो माह में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य करने वाले ग्राम का चयन सोलर मॉडल ग्राम के रुप में किया जाएगा चयनित ग्राम को एक करोड रुपए का फंड भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

पीएम सूर्य घर योजना अर्न्तगत संयंत्रों की स्थापना
इसी के साथ पीएम सूर्य घर योजना अर्न्तगत संयंत्रों की स्थापना कराने पर प्रति संयत्र एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राषि अतिरिक्त रुप से ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पीएम कुसुम सी-2 योजना अर्न्तगत 01 मेगावाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट कोई भी किसाना अपनी निजी भूमि पर लगा सकते हैं, जिस पर भारत सरकार द्वारा रु0 1 करोडा 05 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा रु0 50 लाख प्रति मेगावाट का अनुदान देय है।

सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को चैलेंज मोड में
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को चैलेंज मोड में सोलर संयंत्रों की स्थापना हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ नारायणी भाटिया, एडीपीआरओ विरेन्द्र सिंह, एल.डी.एम एस.के मजूमदार, परियोजना अधिकारी/प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा, एडीओ रजपुरा त्रिभुवन कौषिक सहित ग्रामों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Also Read