Lok sabha election 2024 : दूसरे चरण के निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया आज से, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

UPT | लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक करते जिला अधिकारी मेरठ।

Mar 28, 2024 12:55

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक...

Short Highlights
  • मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पड़ेगे वोट
  • जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने ली नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
  • एसएसपी ने सीओ और थानेदारों को दिए ड्यूटी में लापरवाही ना बरतने के निर्देश  
Meerut : मेरठ में दूसरे चरण के निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी। निर्वाचन की तैयारियों और नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रोआर्ब्जवर, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनैतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराना, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेन्डेमाईजेशन, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटीकल बूथ, वेबकास्टिंग, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोलिंग बूथ, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों से संबंधित नोडल अधिकारियों को समग्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 

निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने स्तर पर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुचारू रूप से समयबद्ध संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। 

निर्वाचन से संबंधित कार्यों को गंभीरता से करें 
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जिस अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी जहां लगायी गयी है वह निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यों को गंभीरता से लेकर कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसपी देहात कमलेश बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read