Weather of UP : 124 वर्षों बाद इस साल नवंबर सबसे गर्म, दो दिन में बदलेगा मौसम का मिजाज

UPT | Weather Update

Dec 03, 2024 09:55

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का औसत बीते 124 वर्षों के दौरान सबसे अधिक रहा

Short Highlights
  • आईएमडी ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान
  • दो दिन में मौसम में बदलाव के आसार 
  • उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी से बदलेगा मौसम 
Uttar Pradesh weather : आईएमडी ने आने वाले दो दिन में मौसम में बदलाव की आशंका जाहिर की है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार यूपी में दो दिन में मौसम बदलेगा। मौसम में बदलाव से तेज रफ्तार शीत लहर चलने का अनुमान है। शीत लहर के चलने से तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि अभी पिछले कई दिनों से दिन में अच्छी धूप निकल रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि प्रदेश में अब दो दिन बाद तेज सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी। 

पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोगों ने धूप में गर्माहट महसूस की
पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोगों ने धूप में गर्माहट महसूस की। रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई। दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम में रूखापन है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि अगले 48 घंटों में मेरठ और आसपास के जिलों के तापमान और मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखने के आसार नहीं है। ऐसे में दिन में गुनगुनी धूप रहेगी। दो दिन के बाद नए बने वेदर सिस्टम के केरल की ओर शिफ्ट होने से यूपी के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

दिन का तापमान 2 डिग्री की उछाल के साथ 26.7 डिग्री
सोमवार को दिन का तापमान 2 डिग्री की उछाल के साथ 26.7 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ में वायु प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में रहा। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के लिए ऐसी हवा बेहद खराब मानी जाती है। आज सुबह हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई है।

इस बार पड़ेगी कम सर्दी 
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 124 वर्षों के दौरान इस साल नवंबर सबसे गर्म रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार दिसंबर और जनवरी का न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। दिसंबर में बारिश की संभावना नहीं है। इससे पहले अक्तूबर में भी गर्मी का रिकॉर्ड बना था।

वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के आसार न होने से दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का औसत बीते 124 वर्षों के दौरान सबसे अधिक रहा। दिसंबर में ठंड सामान्य से कम होने का अनुमान है। शीतलहर के दिनों की संख्या भी औसत से रहने के आसार हैं।

Also Read