Meerut News : 'पिता से हो गया है झगड़ा, जा रहा हूं आत्महत्या करने' देवदूत बनकर पहुंची परतापुर पुलिस तो...

UPT | परतापुर थाना पुलिस द्वारा आत्महत्या करने से रोका गया युवक।

Oct 13, 2024 19:42

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना परतापुर पुलिस व पीआरवी 0548 के कर्मचारीगण द्वारा तत्काल ग्राम उपहैडा में पहुंचे और व्यक्ति की लोकेशन ली। पता चला कि वो घर पर नहीं है।

Short Highlights
  • आए दिन पिता से युवक का होता रहता है झगड़ा 
  • कई बार परिजनों को दे चुका था आत्महत्या करने की धमकी 
  • पुलिस ने समझा बुझाकर युवक को आत्महत्या से रोका 
Meerut News : पिता से झगड़ा हो गया है और आत्महत्या करने जा रहा हूं। अपने व्हाटसएप पर मैसेज कर युवक आत्महत्या करने के लिए चल दिया।  युवक के आत्महत्या वाले व्हाटसएप मैसेज को जब लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी थाना परतापुर पुलिस को दी। परतापुर पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसको रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते हुए पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने युवक को समझाया और उसको थाने ले आए। थाने में युवक ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई। 

पीआरवी 0548 ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या करने की सूचना को व्हाटसएप पर डाल दिया। इसके बाद थाना परतापुर व पीआरवी 0548 द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर आत्महत्या करने से बचा लिया गया।  पुलिस ने बताया कि थाना परतापुर को फोन पर सूचन प्राप्त हुई कि ग्राम उपहैडा में एक लडका उम्र करीव 29 वर्ष के द्वारा माता पिता के साथ झगड़े से परेशान होकर आत्महत्या करने की सोच रहा है।

लोकेशन ट्रेस की और उसको रेलवे ट्रैक के आसपास से पकड़ लिया
मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना परतापुर पुलिस व पीआरवी 0548 के कर्मचारीगण द्वारा तत्काल ग्राम उपहैडा में पहुंचे और व्यक्ति की लोकेशन ली। पता चला कि वो घर पर नहीं है। इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और उसको रेलवे ट्रैक के आसपास से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसको थाने ले आई और उससे पूछताछ की। पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया। व्यक्ति एवं परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया और भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गयी।

Also Read