Mirzapur News : अनुप्रिया पटेल ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और कहा- जनपद के विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहूंगी

UPT | गुरुद्वारा में मत्था टेकती हुईं अनुप्रिया पटेल।

May 24, 2024 02:03

इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित सिख समुदाय के सम्मानित लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट कर आशीर्वाद व समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि मिर्जापुर से मैं तीसरी बार…

Mirzapur News : अपना दल एस, भाजपा व निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन गुरुवार को नगर के रतनगंज में स्थित गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब में मत्‍था टेका एवं प्रार्थना की। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथियों ने केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ व एक शाल भेंट की। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित सिख समुदाय के सम्मानित लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट कर आशीर्वाद व समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि मिर्जापुर से मैं तीसरी बार भाजपा- अपना दल एस प्रत्याशी के तौर पर आप सबके सामने हूं।

पिछले 10 साल में मेरे द्वारा किये गए कामकाज आप सभी के सामने हैं। हमने मिर्जापुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन, सड़क, यातायात जैसी मूलभूत जरूरतों पर कार्य किया। आज जनपद में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, चुनार पुल, भटौली पुल, बेलवन पुल, कोटा घाट पुल, बाण सागर परियोजना, सोन लिफ्ट कैनाल जैसी परियोजना को जनपदवासियों को समर्पित किया। इनके अलावा 1700 करोड़ की लागत से शास्त्री पुल के समांतर गंगा नदी पर पुल व बायपास एवं रामपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण का शिलान्यास हो चुका है। 

भारी बहुमत से एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की। उन्होंने परिवार के साथ साथ गांव- मोहल्ला वालों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल ने एक सांसद के तौर पर जनपद का बहुत विकास किया है। इसके हम माननीय सांसद का आभारी है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, वरिष्ठ सरदार धर्मपाल सिंह सरना, अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह चाढियोक, सरदार हरदीप सिंह खुराना, सरदार जगजीत सिंह डंक, सरदार सरजीत सिंह सोढ़ी, सरदार रघुवीर सिंह सरना, जसपाल सिंह सरना, जगमीत सिंह खुराना, मनजीत सिंह बजाज, रविंद्र पाल सिंह गेल, जसवंत सिंह सरना आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read