मिर्जापुर न्यूज़ : माफिया का 15.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मां और भाई के नाम पर लिया था जमीन

UPT | पुलिस ने की कार्रवाई।

Mar 30, 2024 19:26

पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री से अर्जित से 15 करोड़ 64 लाख रूपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया। यह संपत्ति ड्रग माफिया हेरोइन के मुख्य सप्लायर महेश सोनकर....

Short Highlights
  • माफिया की 15.64 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
  • आसपास के जनपदों में भी हीरोइन की करता है आपूर्ति
     
Mirzapur News (संतोष गुप्ता) : पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री से अर्जित से 15 करोड़ 64 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया। यह संपत्ति ड्रग माफिया हेरोइन के मुख्य सप्लायर महेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना कोतवाली शहर का बताया गया है। कटरा कोतवाली इलाके में हुई कुर्की की घोषणा थाना प्रभारी अजय सेठ ने किया। जिसे महेश ने अपनी मां और भाई के नाम पर लिया था।

15.64 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने गैंगेस्टर के तहत 19 मार्च को कार्रवाई का आदेश दिया था। जिस पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी सदर ड्रग माफिया गैंग लीडर महेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर की अवैध रूप से अर्जित की हुई 15 करोड़ 64 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क किया। जिसमें जमीन, मकान, दुकान, आर.ओ.प्लाट एवं वाहन आदि शामिल है। गिरोहबंध एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 में कुर्की की कार्रवाई किया गया। मादक पदार्थ के सप्लायर के रूप में आरोपी महेश सोनकर के खिलाफ शहर कोतवाली में 6 मामला दर्ज हैं। जबकि देहात और चुनार थाना में 1-1 मामला मादक पदार्थ का भी दर्ज किया गया है।

आसपास के जनपदों में भी हीरोइन की करता है आपूर्ति
एसपी अभिनंदन ने बताया कि महेश पर पहला मुकदमा 2007 में मादक पदार्थ की बिक्री का शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था। यह जिले का थोक सप्लायर बताया गया है। इसके अलावा आसपास के जनपदों में भी यह हीरोइन की आपूर्ति करता है। इसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से बनाए गए चल एवं अचल संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई की गई है।

Also Read