उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मिर्ज़ापुर में पुलिस ने गैंगेस्टर चुन्नू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...
Aug 02, 2024 18:11
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मिर्ज़ापुर में पुलिस ने गैंगेस्टर चुन्नू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...
Mirzapur News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मिर्ज़ापुर में पुलिस ने गैंगेस्टर चुन्नू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी चार करोड़ छत्तीस लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया।
करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया
मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अनगढ़ में पुलिस ने मिर्ज़ापुर के बड़े माफियाओं में से एक गैंगेस्टर अपराधी चुन्नू यादव के खिलाफ कुर्की की कारवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया। गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित भवन और जमीन को कुर्क किया। पुलिस द्वारा कुर्क की गयी संपत्ति की कीमत चार करोड़ छत्तीस लाख बताई जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, चुन्नू यादव के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, पैसे की वसूली, और बलवा जैसे गंभीर आरोपों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जून 2022 में गोलू पंडित की हत्या के मामले में भी चुन्नू यादव का नाम सामने आया था। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।