सोनभद्र न्यूज : कुत्तों के हमले से हिरण की मौत, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने दफनाया 

UPT | कुत्तों के हमले से हिरण की मौत

Mar 24, 2024 19:40

बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत नेमना गांव मे हिरण पानी के तलाश में भटक कर गांव मे घुस गया। शनिवार की रात आवारा कुत्तों ने...

Short Highlights
  • आवारा कुत्तों ने हिरण पर किया हमला
  • पानी के तलाश में गांव में घुसा था हिरण
Sonbhadra News (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी) : बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत नेमना गांव मे हिरण पानी के तलाश में भटक कर गांव मे घुस गया। शनिवार की रात आवारा कुत्तों ने हिरण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह वन कर्मियों को जानकारी होने पर वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह की उपस्थिति में पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर डॉ. हेमंत कुमार ने पोस्मार्टम किया। इसके बाद हिरण के शव को गढ्ढे में दफना दिया गया।

आवारा कुत्तों ने किया हमला
हिरण की उम्र लगभग चार से पांच साल रही होगी। रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि कुत्तों के हमले से मौत हुई। हिरन मादा थी, वह पानी के तलाश में गांव की ओर भटक कर आई थी। इसी बीच आवारा कुत्तों ने घेर कर हमला कर दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गयी। डॉक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि हिरण के गर्दन और पुट्ठा पर गम्भीर चोट पहुंचने के कारण दम घुटने से मौत हुई है।
 

Also Read