Moradabad News : अभिनेत्री अमीषा पटेल को मुरादाबाद कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत हुई मंजूर 

UPT | अपने अधिवक्ता के साथ अमीषा पटेल।

Feb 02, 2024 23:52

अमीषा पर मुरादाबाद में एक पार्टी से 11 लाख रुपये एडवांस लेकर  डांस न करने और रुपये न लौटने का आरोप है। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2024 को ही अमीषा पटेल मुरादाबाद आईं और अपने प्रथम जमानती प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर चुपचाप लौट गई थीं। 

Moradabad News : फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की जमानत अर्जी पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार ने सुनवाई कर जमानत की मंजूरी दे दी है। अमीषा पर मुरादाबाद में एक पार्टी से 11 लाख रुपये एडवांस लेकर  डांस न करने और रुपये न लौटने का आरोप है। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2024 को ही अमीषा पटेल मुरादाबाद आईं और अपने प्रथम जमानती प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर चुपचाप लौट गई थीं। 

अमीषा पटेल ने प्रथम जमानती प्रार्थना पत्र में कहा था कि उनको गिरफ्तारी का भय है, उन्हें जमानत दी जाए। अभिनेत्री के अधिवक्ता अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला जज डॉ. अजय कुमार ने सुनवाई के बाद प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र पर मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में ट्रायल चलेगा। सबूत प्रस्तुतीकरण की कार्रवाई होगी। उसके बाद गवाह एवं बहस का काम शुरू होगा। फिलहाल अभिनेत्री अमीषा पटेल को जमानत मिलने से बड़ी राहत मिली है।
 

Also Read