अमरोहा शादी में चले लात-घूंसे : करीब 15 मिनट तक चला दंगल, पुलिस ने किया चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UPT | अमरोहा शादी में चले लात-घूंसे

Nov 08, 2024 15:31

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी के दौरान अजीब मामला देखने को मिला। शादी के माहौल में जहां फूल बरसने चाहिए, वहीं शादी में जमकर लात-घूंसे और बेल्टें बरसाईं...

Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी के दौरान अजीब मामला देखने को मिला। शादी के माहौल में जहां फूल बरसने चाहिए, वहीं शादी में जमकर लात-घूंसे और बेल्टें बरसाईं। जोया कस्बा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट लगभग 15 मिनट कर चली। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि कहासुनी से शुरू हुआ विवाद डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया कस्बे के एक बैंकेट हॉल में हुआ। शादी समारोह में शामिल मेहमान दावत का आनंद ले रहे थे, तभी दो पक्षों के बीच हल्की कहासुनी हो गई। शुरुआत में मामूली विवाद नजर आया, लेकिन यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पल भर में हिंसक रूप ले लिया। बेल्टें निकल आईं और दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर हमला करने लगे, जिससे माहौल गर्मा गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के बाद बैंकेट हॉल में अफरातफरी मच गई। जैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, दोनों पक्षों के युवक भाग खड़े हुए। इस दौरान, लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे और शादी समारोह का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। इस बीच, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चार के खिलाफ मामला दर्ज
डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव के चार युवकों दानिश, मानीश, रियाजुल और सलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read