मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री : फिर दोहराया हिंदू राष्ट्र का संकल्प, कर्नाटक की घटना पर भी की टिप्पणी

UPT | मुरादाबाद में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

Mar 20, 2024 20:43

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मुरादाबाद में हैं। यहां उनके द्वारा हनुमान कथा सुनाई जा रही है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया है।

Short Highlights
  • मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री की चल रही कथा
  • कर्नाटक विवाद पर भी की टिप्पणी
  • मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग
Moradabad News : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मुरादाबाद में हैं। यहां उनके द्वारा हनुमान कथा सुनाई जा रही है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने इस दौरान कर्नाटक में हनुमान चालीसा चलाने को लेकर हुई पिटाई की घटना पर भी टिप्पणी की।

कर्नाटक मामले में क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री ने कर्नाटक में हनुमान चालीसा चलाने पर हुई शख्स की पिटाई को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कैंसर हैं, बवासीर की बीमारी हैं और ऐसे लोगों की छंटनी कर देनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन्होंने हनुमान चालीसा बजाने वाले को मारा है, वह सनातन विरोधी लोग हैं। वहीं शास्त्री ने ये भी कहा कि भारत में सब खुश रहें, हिंदू राष्ट्र बने, राम राज्य की स्थापना हो, पूरे भारत से जातिवादी जहर मिट जाए, इसी को लेकर यात्रा लेकर निकले हैं।

क्या है कर्नाटक में पिटाई का मामला?
दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ने एक गुट के लोगों ने दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया था, क्योंकि उसने अजान के वक्त हनुमान भजन चला द‍िए थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के बाद कर्नाटक भाजपा ने बड़े स्तर पर राज्य में प्रदर्शन किया। बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने शहर में हर जगह विरोध प्रदर्शन और हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा की।

मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग
धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादाबाद प्रवास के दौरान कहा कि उन्हें यहां आकर अच्छा लगा, लेकिन शहर का नाम अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कथा के दौरान मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग कर डाली। शास्त्री ने कहा कि जब इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा सकता है, तो मुरादाबाद का भी नाम बदलकर माधवनगर कर देना चाहिए। इसके पहले भोपाल में कथा सुनाने के दौरान उन्होंने भोपाल का भी नाम बदलने की मांग कर दी थी।

Also Read