लोहे के तार में फंसा था गुलदार : रेस्क्यू करने गई टीम पर किया हमला, तीन लोग हुए घायल

UPT | लोहे के तार में फंसा था गुलदार

Nov 09, 2024 20:53

बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र स्थित धर्मनगरी इलाके में एक गुलदार के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया

Bijnor News : बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र स्थित धर्मनगरी इलाके में एक गुलदार के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, बचाव कार्य के दौरान गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए। इन घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया।

खेत में गुलदार फंसे होने की सूचना
यह घटना बिजनौर शहर के धर्मनगरी इलाके के जंगल से सटे क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों ने गन्ने के खेत में एक गुलदार के फंसे होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। मोबाइल और ड्रोन की मदद से गुलदार की लोकेशन का पता लगाया गया और पाया गया कि गुलदार एक लोहे के तार में बुरी तरह फंसा हुआ था।

जिला अस्पताल में भर्ती
क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम के अनुसार, शनिवार को स्थानीय लोगों ने यह सूचना दी थी, जिसके बाद वन विभाग के दारोगा मदन पाल सिंह, हेमेंद्र सिंह और संजय राणा की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने ड्रोन और मोबाइल की मदद से गुलदार की लोकेशन की पहचान की और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। जैसे ही टीम गुलदार के पास पहुंची, गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में विवेक मोहन, संजय राणा और अनीस अहमद घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू
हालांकि, वन विभाग की टीम ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। बाद में उसे बिजनौर रेंज लाकर पशु चिकित्सक की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। फिलहाल गुलदार की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और पशु चिकित्सक उसकी देखभाल कर रहे हैं। यह घटना वन विभाग की तत्परता और साहस का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें कर्मचारियों ने न केवल अपनी जान की परवाह किए बिना, बल्कि व्यावसायिक क्षमता का भी परिचय दिया।

Also Read