Bijnor News : दो पक्षों के बीच फायरिंग, जानें सुलह कराने पहुंची महिला की क्यों हुई हत्या...

UPT | घटना की जानकारी देते एसपी सिटी संजीव बाजपेई।

Dec 19, 2024 11:02

उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में बुधवार रात को हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कूकड़ा इस्लामपुर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया और फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में बुधवार रात को हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कूकड़ा इस्लामपुर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया और फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने पहुंची महिला की गोली लगने से माैत हो गई। महिला की माैत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

ये है पूरा मामला 
जानकारी के अनुसार हल्दौर थानाक्षेत्र में गांव कूकड़ा इस्लामपुर निवासी छतरपाल सिंह व जयप्रकाश सिंह के बीच बुधवार की रात रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। इसी अंकित ने तंमचे से फायरिंग कर दी, बीच बचाव करने पहुंची गांव की महिला 50 वर्षीय सुधा देवी को गोली लग गई। जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

क्या कहती है पुलिस 
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल कि निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शहर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार रात को छतरपाल और जयप्रकाश के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर बहस हो गई और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में झगड़ा देख गांव ही महिला सुधा सुलह कराने पहुंची। इसी दौरान आरोपी अंकित ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसकी गोली सुधा के सिर में लगी और उनकी मौत हो गई। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read