Bijnor News : पुलिस ने नीरज हत्याकांड का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 19, 2024 19:01

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर पुलिस ने मोहल्ला बड़वान इलाके के सेंट मैरी पुलिया के पास 25 वर्षीय नीरज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप पांच आरोपियों को...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर पुलिस ने मोहल्ला बड़वान इलाके के सेंट मैरी पुलिया के पास 25 वर्षीय नीरज की गोली मारकर हत्या करने के आरोप पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल एक अवैध तंमचा भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त नीरज सैनी, उज्जवल, कृष्णा रस्तोगी, विनय और आकाश के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

पुलिस के अनुसार, धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़वान इलाके के सेंट मैरी पुलिया के पास सोमवार देर रात 25 वर्षीय युवक नीरज की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 



हत्या में प्रयुक्त 312 बोर का अवैध हथियार बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि अपनी जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और पांच व्यक्ति की पहचान की। अपने विश्लेषण के आधार पर उन्होंने संदिग्ध की पहचान नीरज सैनी, उज्जवल, कृष्णा रस्तोगी, विनय और आकाश के रूप में की। एएसपी ने कहा कि टीम ने आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए लगन से काम किया, कई सीसीटीवी फुटेज स्रोतों की जांच की और क्षेत्र में गोपनीय मुखबिरों की मदद ली। इसके बाद आरोपियों की गतिविधियों के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया, “तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के संयोजन के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों को दबिश के दौरान पकड़ लिया। एएसपी ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 312 बोर का अवैध हथियार बरामद कर लिया है। आरोपियों ने हत्या के अपराध कबूल किया है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

बदला लेने का प्लान बनाया
पुलिस पूछताछ में बताया कि 14 अक्टूबर को अभियुक्त उज्जवल नौरंगाबाद गांव में स्थित अम्बेडकर धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान धर्मशाला के बाहर मृतक नीरज और उसके गांव लोग आ गए। धर्मशाला में शोर शराबे को लेकर उज्जवल और नीरज के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव वालों ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद उज्जवल ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर मृतक नीरज से बदला लेने का प्लान बनाया। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
घटना के दिन 16 दिसंबर की शाम को अभियुक्तों ने मृतक को फोन करके बात करने के लिए सेंट मैरी पुलिया के पास बुलाया। बताई गई जगह पर मृतक नीरज के पहुंचने पर अभियुक्तों और मृतक की कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी उज्जवल ने तंमचा निकल कर नीरज पर फायर कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

Also Read