दूल्हे की शादी में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा: बोली- मुझसे सगाई हो चुकी है, शादी से पहले सऊदी अरब गया था

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 04, 2024 21:37

बिजनौर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बिजनौर में युवती का दूल्हे की शादी में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी शादी दो साल पहले युवक के साथ तय हुई थी और वह शादी से पहले उसे छोड़ साउदी अरब चला गया था और अब दूसरी जगह शादी तय कर ली।

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बिजनौर में एक युवती का दूल्हे की शादी में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी दो साल पहले युवक के साथ तय हुई थी। और वह शादी छोड़ साउदी अरब चला गया था। और अब दूसरी शादी कर ली। युवती युवक की शादी विदाई समारोह में पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। युवक के परिजनों ने युवती का विरोध किया, तो युवती मारपीट पर उतारू हो गई। युवक के परिवार में हड़कंप मच गया, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। परिजनों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बाद भी युवती शादी का दबाव बना रही है।

युवक शादी से दो दिन पहले बिना किसी को बताए साउदी अरब चला गया
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के शेरगढ़ में रहने वाले समीम अहमद की बेटी समरीन जहां की शादी अफजलगढ़ कस्बे के इलियास अहमद के बेटे मोहम्मद शमशाद के साथ दो साल पहले तय हुई थी। आरोप है कि युवक शादी से दो दिन पहले बिना किसी को बताए साउदी अरब चला गया था। शादी नहीं करने पर दो साल पहले युवती ने युवक पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। यह मुकदमा न्यायलय में विचाराधीन है। अब युवक के पिता इलियास अहमद ने दो साल बाद अपने बेटे की शादी मोहल्ला जुनैल आबेदीन निवासी सभी अहमद की बेटी शाहीन के तय कर दी। चार दिन पहले युवक शमशाद का शाहीन का निकाह हो गया था।
 
विदाई समारोह की तैयारी के समय पूर्व मंगेतर दूल्हे के पास मंच पर पहुंच गई
नगर के एक बैंकेट हॉल में दूल्हा और दुल्हन की परिजन विदाई समारोह तैयारी कर रहे थे तभी पूर्व मंगेतर समरीन जहां बुरके में दूल्हे के पास मंच पर पहुंच गई, और दोनों में बहस हो गई। परिजनों ने विरोध किया तो युवती हंगामा करने लगी। इसके साथ ही नौबत मारपीट तक पहुंच गई। अचानक दूल्हे साथ एक युवती द्वारा मारपीट की घटना से मैरिज हॉल में अफरातफरी मच गई। जिसमें युवती घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस कई घंटे तक युवती को समझाती रही। इसके बाद मामला शांत हुआ। अफजलगढ़ थाना प्रभारी योगेश चौधरी ने बताया कि अभी दोनों पक्षों में से किसी की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read