यूपी उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी के टोपी-रुमाल पहनने पर सपा का तीखा हमला, कहा- नाटकबाजी कर रहे हैं...

UPT | राज्य सभा सांसद जावेद अली

Nov 04, 2024 16:18

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर की टोपी और रुमाल पहनने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है...

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर की टोपी और रुमाल पहनने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह कदम केवल चुनावी नाटकबाजी है और इससे मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन नहीं मिलेगा।

भाजपा प्रत्याशी को यह दी सलाह
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान सपा के राज्य सभा सांसद जावेद अली ने रामवीर के इस आचरण की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह टोपी और रुमाल उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं करेगी। अगर वह इस लुक में योगी आदित्यनाथ के सामने जाएं और उन्हें समझा दें कि मदरसे आतंकवाद का गढ़ नहीं हैं, तो यह महत्वपूर्ण होगा। जावेद अली ने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी ऐसे दिखावे होते थे, लेकिन उन्होंने इसे महज आडंबर करार दिया।



रामवीर ठाकुर योगी के कंधे पर डालकर दिखाएं यह रुमाल
पूर्व मंत्री और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने भी इस विषय पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि जिन्हें मदरसों को तोड़ने और बंद करने की बात कहने में कोई हिचक नहीं होती, उनके प्रत्याशी टोपी और रुमाल पहनकर मुस्लिम समुदाय के बीच नाटकबाजी कर रहे हैं। यदि रामवीर ठाकुर योगी जी के कंधे पर यह टोपी डालकर दिखाएं, तो मैं समझता हूं कि उनकी तस्वीर देखकर योगी जी उन्हें वोट देने के लिए कहेंगे भी नहीं।

ये भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी ने पहली मुस्लिम टोपी और सऊदी गमछा, मुस्लिम समुदाय से मांगा समर्थन

सपा का चुनावी अभियान
सपा के अन्य नेताओं जैसे हाजी नासिर कुरेशी और नवाब जान खान ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान के लिए वोट मांग रहे हैं। सपा विधायक नवाब जान खान ने दावा किया है कि यहां का सपा वोटर कभी टूटने वाला नहीं है और इस बार भी हम जीतेंगे। कुंदरकी सपा का गढ़ है और यह हमेशा रहेगा।

ये भी पढ़ें :चुनाव सबकुछ करवाए : भाजपा उम्मीदवार रामवीर बने ‘मौलाना’, सपा वाले ‘ख़ां साहब’ ने रुद्राभिषेक किया

बीजेपी की स्थिति
कुंदरकी उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बीजेपी ने भी अपने चुनाव प्रचार में मुस्लिम समुदाय को लुभाने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी की यह कोशिशें असफल साबित होंगी। दोनों पार्टियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। सपा नेता यह आश्वस्त हैं कि वे इस बार भी कुंदरकी में विजय प्राप्त करेंगे।

Also Read