बिजनौर में आवारा पशुओं से टकराने पर तीन युवकों की मौत : अखिलेश यादव ने जताया दुख, हादसे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

UPT | अखिलेश यादव

Nov 03, 2024 10:12

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं की वजह से हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिजनौर में आवारा पशुओं के कार के सामने आने से हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को ठहराया ज़िम्मेदार
अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि अनाथ पशुओं के क़हर के ताज़ा मामले में बिजनौर जिले में एक सांड के टकराने से तीन युवकों की मृत्यु बेहद दुखद है। कई परिवारों पर दुखों का जो पहाड़ टूटा है उसे टाला भी जा सकता था। ‘छुट्टा पशुओं’ जैसी एक बड़ी समस्या को लेकर भाजपा सरकार की जो लापरवाही व गैर ज़िम्मेदाराना बेरुख़ी है वो निंदनीय है। इस हादसे के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है।

हादसे में तीन युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में दाखिल कराया गया था।  

आवारा पशुओं से बचने के प्रयास में हुआ हादसा
ये सभी युवक कार में सवार होकर नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब आवारा पशुओं से बचने के प्रयास में चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से जा टकराई।

इस हादसे में अश्विनी, सारांश और अनिरुद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदुमन , पार्थ और प्रतीक्षित गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। 

Also Read