बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
Bijnor News : बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी आकाश उर्फ गोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तंमचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और 10,200 रुपए नकद बरामद किए हैं। हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी लवी पाल अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
आरोपी के पास से मिली अवैध तंमचा और नकदी
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को कोतवाली शहर पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश उर्फ गोला, जो मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण मामले में फरार था, मंडावर रोड स्थित मालन नदी के पुल के नीचे अपने किसी सहयोगी से मिलने आ रहा है। सूचना मिलते ही स्वाट/सर्विलांस टीम और कोतवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ में घायल हुआ आकाश उर्फ गोला
आरोपी की पहचान आकाश उर्फ गोला पुत्र आशाराम निवासी मोहल्ला चाहशीरी, नई बस्ती, थाना कोतवाली शहर के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि आकाश पर मेरठ पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। आरोपी पहले से ही अपहरण मामले में फरार था। इस घटना के बाद पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। मुख्य आरोपी लवी पाल अभी भी फरार
गौरतलब है कि मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण कांड में पहले ही पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैफी, अजीम, शशांक कुमार और शिवा शामिल हैं। अब पुलिस की नजरें बाकी फरार आरोपियों पर हैं, जिनमें लवीपाल, अंकित पहाड़ी और शुभम शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दी है।