सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला बुलडोजर : अवैध अतिक्रमण पर एक्शन शुरू, नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को गिराया

UPT | सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर

Dec 20, 2024 13:43

सांसद पर हिंसा और बिजली चोरी के आरोपों के बाद अब उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Sambhal News : संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाया है। सांसद पर हिंसा और बिजली चोरी के आरोपों के बाद अब उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सांसद के घर के बाहर बनाई गई नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है।

नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को गिराया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रही अभियान का हिस्सा थी। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने बर्क के घर पहुंचकर यह सुनिश्चित किया कि उनकी संपत्ति पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाए। खासकर, नाली के ऊपर बनी सीढ़ियां जो अवैध रूप से बनाई गई थीं, उन्हें तुड़वा दिया गया। बुलडोजर की मदद से यह ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई।

1.91 करोड़ का लगाया जुर्माना
बिजली विभाग ने नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर छापा मारकर बिजली चोरी की पुष्टि की थी। इसके बाद विभाग ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि यह जुर्माना बिजली चोरी से संबंधित नुकसान की भरपाई के लिए लगाया गया है।

Also Read