Moradabad News : जमीन कब्जाने का मामला, गनी के समर्थन में आईं सपा सांसद, पुलिस पर भड़कीं...

UPT | मीडिया से बात करतीं सपा सांसद रुचि वीरा।

Nov 07, 2024 14:19

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा जमीन कब्जाने के मामले में जेल गए अपने कथित पीए अब्दुल गनी के सपोर्ट में खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीडियाकर्मियों से कहा कि पुलिस ने अब्दुल गनी के साथ ज्यादती की...

Moradabad News : मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा जमीन कब्जाने के मामले में जेल गए अपने कथित पीए अब्दुल गनी के सपोर्ट में खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीडियाकर्मियों से कहा कि पुलिस ने अब्दुल गनी के साथ ज्यादती की है। उन्होंने कैमरे पर भड़ास निकलते हुए कहा कि मीडिया ने मेरी छवि धूमिल की है, इसलिए मैं मीडिया पर मानहानि का केस करुंगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगी। रुचि वीरा ने मीडिया से कहा कि अब्दुल गनी उनका पीए या पीआरओ नहीं है, बल्कि अब्दुल गनी पार्टी और मेरा कार्यकर्ता है।

ये है पूरा मामला
फरहान सरताज की पत्नी के भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश में भोजपुर पुलिस ने ख्वाजा नगरी किसरौल निवासी अब्दुल गनी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित फरहान सरताज ने अपने साथ मारपीट और जमीन कब्जाने के मामले में भोजपुर थाने में मंगलवार को रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें फरहान सरताज ने कहा था कि उनकी बीवी का एक भूखंड भोजपुर क्षेत्र में रसूलपुर नंगला खेम में है। खुद को सपा सांसद रुचि वीरा का पीए बताने वाले अब्दुल गनी ने मंगलवार को इस भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश की थी। विरोध करने पर फायरिंग भी की, जिसमें वो बाल-बाल बचे। 

क्या कहती हैं सांसद
जमीन कब्जाने के मामले में जेल गए अब्दुल गनी के समर्थन में खुलकर सामने आईं सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अब्दुल गनी मेरा और पार्टी का कार्यकर्ता है। जब कोई मैटर होता है तो जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने कार्यकर्ता की बात सुने और मदद करे। जिस स्तर का झगड़ा हुआ था, यदि उसी स्तर की रिपोर्ट लिखी जाती तो मुझे एतराज नहीं था। लेकिन, एफआईआर बढ़ा चढ़ाकर लिख दी गई। अब्दुल गनी थाने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। लेकिन, उसे थाने पर बैठा लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में दूसरे पक्ष का जो मेडिकल है, उसमें सिर्फ मारपीट की धाराएं बनती हैं। लेकिन, पुलिस ने अब्दुल गनी पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगा दी है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Also Read