Moradabad News : भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन, जानें क्यों हो रहा विरोध...

UPT | कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते किसान।

Jul 19, 2024 16:30

मुरादाबाद में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसान मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई जा रही...

Moradabad News : मुरादाबाद में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसान मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई जा रही शिवालिक टाउनशिप का विरोध कर रहे हैं। इस टाउनशिप के लिए प्राधिकरण मुरादाबाद से सटे 11 गांवों की 1250 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर रहा है। 

ये है पूरा मामला
मुरादाबाद में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि 11 गांवों के सभी किसान चाहते हैं कि उनकी जमीन का अधिग्रहण न हो। इससे इन गांवों में रहने वाले हजारों किसान बर्बाद हो जाएंगे, जो पीढ़ियों से खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। उन्होंने कहा मुरादाबाद में पहली से ही नया मुरादाबाद बहुत बड़ी टाउनशिप है। वह वर्षों से खाली पड़ी है। इस नई टाउनशिप की मुरादाबाद में कोई जरूरत नहीं है। सभी किसान इसके खिलाफ लिखित शपथ पत्र दे चुके हैं। कई बार ज्ञापन भेज चुके हैं। 

हजारों परिवार सड़क पर आ जाएंगे
किसानों का कहना है कि एक साल से वे लगातार आंदोलनरत हैं। इस नई टाउनशिप के बनने से हजारों परिवार सड़क पर आ जाएंगे। विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर से सटे 11 गांवों की भूमि, मकान, दुकान और प्लांट के अर्जन का नोटिस को रद्द किया जाए। शिवालिक टाउनशिप को भी रद्द किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी नोटिस के किसानों के मकान और उनकी चारदीवारी तोड़ी जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।

Also Read