Moradabad News : मुरादाबाद में शहर की बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी डिजाइनको के अवैध निर्माण के खिलाफ गरजा एमडीए का बुल्डोजर

UPT | अवैध अतिक्रमण तोड़ती डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी में एमडीए की टीम

May 06, 2024 14:52

मुरादाबाद में सोमवार को दोपहर को मझोला थाना क्षेत्र में डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची एमडीए टीम बगैर...

Moradabad News : मुरादाबाद में सोमवार को दोपहर 12 बजे के समय मझोला थाना क्षेत्र में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही शुरू की है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने लाकड़ी बाईपास पर स्थित डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी के परिसर से सटे हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। एमडीए की टीम  भारी फोर्स पुलिस  के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची ।

वर्षों पुराने अवैध निर्माण को गिराने के लिए एमडीए की टीम पहुंची
अवैध निर्माण को लेकर एमडीए एक्शन मूढ़ में है, वर्षों पुराने अवैध निर्माण को गिराने के लिए एमडीए की टीम मौके पर पहुंची है, पिछले काफी समय से फैक्ट्री मालिक के रसूख की वजह से अभी तक नहीं गिराया जा सका था। 24 घंटे पहले एमडीए वीसी शैलेश कुमार के आदेश पर प्राधिकरण की टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर मुनादी की थी। अवैध निर्माण करने वालों को मुनादी के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि यदि उसने अवैध निर्माण परिसर को खाली नहीं किया तो तोड़फोड़ के दौरान होने वाले नुकसान का वो स्वयं उत्तरदायी होगा। डिजाइनको और लोहिया ब्रास पर गांगन नदी के फ्लड जोन में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करने के आरोप हैं।

Also Read