सावन के तीसरे सोमवार पर नहीं होगी गाड़ियों की आवाजाही : दिल्ली-लखनऊ हाईवे रहेगा बंद, सिर्फ कांवड़िए चलेंगे

UPT | दिल्ली-लखनऊ हाईवे रहेगा बंद

Aug 04, 2024 18:49

सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर विशेष यातायात नियम लागू किए गए हैं। रविवार दोपहर तीन बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक इस हाईवे पर किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं होगी।

Short Highlights
  • सावन के तीसरे सोमवार पर ट्रैफिक रहेगा बंद
  • गजरौला और ब्रजघाट पर जुटेगी भीड़
  • वैकल्पिक वाहनों का प्रयोग करेंगे वाहन
Moradabad News : सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर विशेष यातायात नियम लागू किए गए हैं। रविवार दोपहर तीन बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक इस हाईवे पर किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि के दौरान हाईवे की दोनों लेन पूरी तरह से कांवड़ियों और उनके वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगी। कांवड़ियों की भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहनों और कारों की आवाजाही पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यह कदम यातायात की सुचारू व्यवस्था और कांवड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

गजरौला और ब्रजघाट पर जुटेगी भीड़
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सावन के इस तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट की ओर रवाना हो चुके हैं। पिछले दो सोमवारों की तुलना में इस बार कांवड़ियों की संख्या अधिक है। ब्रजघाट में कांवड़ियों की अधिक संख्या को देखते हुए ट्रैफिक प्रबंधन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, अमरोहा जनपद से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक गजरौला और ब्रजघाट में अत्यधिक भीड़ की संभावना है।

वैकल्पिक वाहनों का प्रयोग करेंगे वाहन
इस विशेष व्यवस्था के तहत, मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें और अन्य वाहन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। मुरादाबाद से चलकर ये बसें टीपीनगर आजाद नगर में बने अस्थायी बस स्टैंड से बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर और बुलंदशहर होते हुए दिल्ली और मेरठ पहुंचेंगी। रविवार दोपहर तीन बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक छोटे वाहन भी इसी मार्ग पर यात्रा करेंगे, ताकि मुख्य हाईवे पर यातायात की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
अमरोहा से बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें भी इसी प्रकार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगी। इन वाहनों को कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद के रास्ते रामपुर और बरेली पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इसी मार्ग से ये वाहन वापस भी आएंगे, जिससे कि हाईवे पर यातायात की स्थिति सुचारू बनी रहे। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें और ट्रक मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर और हापुड़ होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली पहुंचेंगे। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली और बरेली के बीच यातायात की कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। सभी वाहनों के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से यात्रा की जाएगी, जिससे कि सावन के तीसरे सोमवार के दौरान यातायात व्यवस्थित रहे।

Also Read