मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत : कार के सामने आकर बैठा, ग्रामीणों ने लाठी और मशाल के साथ शुरू की पहरेदारी

UPT | जंगल में देखा गया तेंदुआ

Sep 11, 2024 13:43

मुरादाबाद के छज्जलैट थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी गांव के जंगल में हाल ही में एक तेंदुआ देखा गया। कार से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और उसकी वीडियो बना ली...

Moradabad News : मुरादाबाद के छज्जलैट थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी गांव के जंगल में हाल ही में एक तेंदुआ देखा गया। कार से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो में तेंदुआ गुस्से से दहाड़ता हुआ नजर आया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। गांव वाले अब लाठी, डंडे और मशाल लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। तेंदुए के डर से स्थानीय लोग बच्चों को स्कूल भेजने से रोक रहे हैं और खेतों पर जाने से भी बच रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अपनी टीम को भेजा है।

कार के सामने आया तेंदुआ
कांठ के मोहल्ला पट्टीवाला निवासी रियाजुद्दीन, जो नगर पंचायत के ठेकेदार हैं, वर्तमान में चेतरामपुर गांव में एक कूड़ाघर का निर्माण करवा रहे हैं। सोमवार की रात, जब वह कूड़ाघर के निर्माण कार्य की निगरानी के बाद लौट रहे थे, तो रात लगभग 11 बजे चेतरामपुर मार्ग पर स्थित पटाखा फैक्टरी के पास उनकी कार के सामने एक तेंदुआ अचानक आ गया।



तेंदुए की खबर से गांव में दहशत
तेंदुआ एक मिनट तक सड़क पर बैठा रहा और फिर सड़क के किनारे गन्ने के खेत में जाकर बैठ गया। रियाजुद्दीन ने तेंदुए की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। हाल के दिनों में चेतरामपुर मार्ग पर तेंदुआ लगातार देखा जा रहा है, जिससे चेतरामपुर, बड़ौदा विरान, माननगर और अन्य क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत फैल गई है।

निगरानी में जुटा वन विभाग
दूसरी ओर, पाकबड़ा से सटे गुरैठा गांव में मंगलवार को तेंदुआ देखा गया, जो सुखवीर सिंह के घर के पास था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और गांववासियों ने इस बारे में वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगा दिया है। गांव के लोगों के जानकारी दी कि तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। मंगलवार की शाम तक पिंजरे में तेंदुआ नहीं आया था। वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमें इलाके की निगरानी कर रही हैं।

Also Read