प्रॉपर्टी विवाद में हिंसा : देवरानी को जेठानी ने जबरन चूहे मारने की दवाई खिलाई, मामला गंभीर

UPT | नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती मेहनाज

Oct 02, 2024 13:06

जनपद मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग स्थित मठ वाली गली में मंगलवार देर रात प्रॉपर्टी के विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया।

Moradabad News : जनपद मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग स्थित मठ वाली गली में मंगलवार देर रात प्रॉपर्टी के विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया। देवरानी और जेठानी के बीच हुए कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि जेठानी ने देवरानी को जबरन चूहे मारने की दवाई खिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। देवरानी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। 

ये भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : यूपी में युवाओं को 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज मिलेगा लोन 

प्रॉपर्टी विवाद में हिंसा
सूत्रों के अनुसार, दौलत बाग निवासी वसीम, जो एक पीतल कारीगर है, की शादी 3 साल पहले मेहनाज के साथ हुई थी। मेहनाज ने आरोप लगाया है कि उसकी जेठानी पैतृक संपत्ति को बेचना चाहती है, जबकि देवरानी इस बात के लिए सहमत नहीं है। इसी कारण मंगलवार देर रात दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गया। 

जबरन चूहे मारने की खिलाई दवाई
इस बीच, जेठानी ने अन्य लोगों की मदद से देवरानी के मुंह में जबरन चूहे मारने की दवाई डाल दी। इसके कारण देवरानी की हालत बिगड़ गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपचार शुरू कर दिया। 



अस्पताल में भर्ती
नागफनी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मामले में किसी प्रकार की औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है, तो पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी। इस घटना ने परिवार के भीतर संपत्ति विवाद की गंभीरता को उजागर किया है, जिसमें हिंसा का सहारा लिया गया। 

ये भी पढ़ें : मृत बारहसिंगा के साथ तस्वीर वायरल : तिहरे हत्याकांड के आरोपी लल्लन खान और भतीजे पर मामला दर्ज

पुलिस की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं ने समाज में संपत्ति के विवाद को लेकर बढ़ते तनाव को दर्शाया है, जो आगे चलकर गंभीर परिणाम उत्पन्न कर सकता है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

Also Read