रामपुर न्यूज : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण

UPT | कार्यक्रम में महिलाओं को जानकारी देते हुए

Apr 24, 2024 00:08

रामपुर के खंड मिलक स्थित ग्राम पंचायत पटिया में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) रामपुर द्वारा मंगलवार से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए...

Rampur News (Syed Nadir) : रामपुर के खंड मिलक स्थित ग्राम पंचायत पटिया में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) रामपुर द्वारा मंगलवार से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आरसेटी निदेशक अभिषेक आर्या की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।

6 दिवासीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण
विकास खंड मिलक के ग्राम पंचायत पटिया मे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) द्वारा मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के फैकल्टी सर्वेश कुमार साहू ने बताया कि 6 दिवासीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्त्वि विकास, परियोजना रिपोर्ट, समय प्रबंधन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, और बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड राष्ट्रीय हिंदू बाहिनी संघ अवधेश गंगवार ने कहा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर हाथ में काम हो उसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक आफ बड़ौदा आरसेटी रामपुर द्वारा प्रशिक्षण शुरू कराया गया है। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार उपलब्ध हो सके, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है।
 
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
अवधेश गंगवार ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाएं जा रहीं हैं। जिसके माध्यम से महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। एक बार हमने काम करने का निर्णय ले लिया फिर हमें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। आप जिस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे है उसी को कारोबार के रूप मे आगे बढ़ाए । इस दौरान सुधा गंगवार ,सुमन, संध्या कुमारी ,शीतल,आरती,बबली, आरती, नीतू, निर्मला ,आदि 35महिलाए उपस्थित रही।

Also Read