सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 हॉकी टूर्नामेंट : मथुरा ने शानदार प्रदर्शन कर रामपुर को 5-0 से हराया, यूपी-उत्तराखंड की 45 टीमें ले रहीं हिस्सा

UPT | हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ पर मार्च पास्ट करते खिलाड़ी।

Sep 10, 2024 01:28

यावती मोदी अकादमी में सोमवार को सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Rampur News : दयावती मोदी अकादमी (डीएमए) में सोमवार को सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने गणेश वंदना के माध्यम से गरबा की प्रस्तुति दी, जो देखने में बेहद आकर्षक रही। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों जैसे हैरिटेज स्कूल मिलक, स्मार्ट इंडियन स्कूल, और सनवे स्कूल की ओर से प्रस्तुतियां दी गईं। डीएमए के बच्चों ने "जमे रहो गीता" पर प्रेरणादायक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

इसके बाद, विभिन्न टीमों ने मार्च पास्ट किया। इसमें देहरादून, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, बरेली, हापुड़, हरिद्वार, खटीमा और रामपुर से आए 20 स्कूलों की 45 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूलों के ध्वज और बैनरों के साथ खिलाड़ियों ने मैदान में तालमेल के साथ कदमताल किया। इस भव्य मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि और नेशनल हॉकी खिलाड़ी दलविंदरजीत सिंह ने टूर्नामेंट के आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान, सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित रहने और कोच की बातों को ध्यान से सुनने की सलाह दी ताकि खेल के दौरान चोट से बचा जा सके।

बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर के यशु ने शानदार खेल दिखाते हुए 4 गोल किए
समारोह में कई प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, और उद्यमी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के मैच जिला स्पोर्ट्स अधिकारी संतोष सिंह, सीबीएसई ऑब्जर्वर दलविंदरजीत सिंह, और टैक्निकल डेलीगेट नीरज कुमार की निगरानी में खेले गए। पहले दिन का पहला मैच डीएमए के मैदान पर बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर, मथुरा और सनवे स्कूल, रामपुर के बीच खेला गया। इस मैच में मथुरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रामपुर की टीम को 5-0 से हराया। बाबा खदेड़ा सिंह विद्या मंदिर के यशु ने शानदार खेल दिखाते हुए 4 गोल किए, जिससे उनकी टीम को बड़ी जीत मिली। इस मौके पर कोच राघवेंद्र यादव, नितिन कुमार, विनीता त्यागी, सौरभ शर्मा, गुरप्रीत कौर और पंकज कुमार ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिया। 

Also Read