रामपुर में लोगों का प्रदर्शन : साफ-सफाई ना होने से नाराज लोगों ने नगर पंचायत पर किया हंगामा, लगाए जमकर नारे

UPT | प्रदर्शन करते मोहल्ले के लोग

Apr 22, 2024 20:55

जनपद रामपुर की नगर पंचायत दढ़ियाल की सफाई व्यवस्था धड़ाम होने के चलते नगर के लोगों का सब्र का बांध टूट गया। नगर के लोगों ने सफाई कर्मियों और नगर पंचायत ईओ के...

Rampur News (Syed Nadir) : जनपद रामपुर की नगर पंचायत दढ़ियाल की सफाई व्यवस्था धड़ाम होने के चलते नगर के लोगों का सब्र का बांध टूट गया। नगर के लोगों ने सफाई कर्मियों और नगर पंचायत ईओ के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी साफ-सफाई की कोई उचित व्यवस्था नही की जा रही है।

ईओं और सफाईकर्मियों के खिलाफ लगाए नारे
सोमवार को नगर के मोहल्ला भरतपुर निवासी वसिंदो का सब्र का बांध टूट गया। नगर के मोहल्ला के लोगों ने एकत्र होकर नगर पंचायत ईओ, सफाई कर्मियों के खिलाफ हंगामा किया और नारे लगाकर प्रदर्शन किया। नगर के मोहल्ला भरतपुर के लोगो का आरोप है कि मोहल्ले में सफाईकर्मी सफाई करने के लिए नहीं आता है। जब कभी दो-चार दिन में आता है तो उसे सफाई को कहा जाता है, तो वह अनसुना कर देता है । जिस कारण नालिया कूड़े के ढेर से पटी हुई है।

यह लोग रहे प्रदर्शन में शामिल
नगर के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की। लेकिन उनकी शिकायत का किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया। प्रदर्शन करने वालों में दानिश खान, आजम खान, मोहम्मद यूनुस, सलाम, मोहम्मद रिजवान, खुशी अहमद, शाकिर अली, वसीम अली, मोहम्मद फैजान, नौशाद अली आदि लोग शामिल रहे।

Also Read