मिस्टर गंज निवासी मनोज कुमार अग्रवाल की बेटी श्रेया अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के खजुराहो नृत्य समारोह...
Rampur News: कथक नृत्य में कमाल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में रामपुर का नाम दर्ज कराने वाली श्रेया अग्रवाल को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मानित किया। उन्होंने श्रीया से स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने की अपील की। साथ ही श्रेया ने भी भरोसा दिया कि वह स्थानीय कलाकारों को उभारने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।
खजुराहो नृत्य समारोह में प्रतिभाग किया
मिस्टर गंज निवासी मनोज कुमार अग्रवाल की बेटी श्रेया अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के खजुराहो नृत्य समारोह में प्रतिभाग किया, जिसमें 1500 कलाकारों ने एक साथ नृत्य किया। इसके साथ ही यह नृत्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया।
रविवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने श्रेया अग्रवाल और उनके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें अपने रामपुर सेवक कार्यालय बुला लिया। जिसके बाद उन्होंने श्रीया को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रामपुर की बेटी श्रेया ने दुनिया में रामपुर का नाम चमकाया है। हमें उस पर गर्व है और यह भरोसा भी है कि अब वह अपने रामपुर के स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगी। जिस पर श्रेया ने सहमति जता दी है।