Moradabad News : उधार के पैसे देने से बचने के लिए राशिद ने कराया था खुद पर हमला, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Sep 04, 2024 19:46

मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में उधार के पैसे देने से बचने के लिए राशिद ने खुद पर कराया था हमला, एसपी सिटी ने घटना खुलासा कर राशिद सहित चार लोगो को भेजा जेल

Moradabad News : मुरादाबाद में उधार के 4 लाख 20 हजार रुपये देने से बचने के लिए राशिद नाम के व्यक्ति ने खुद ही अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी। आज कटघर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए केस के वादी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व दस हजार रुपये नगद बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को राशिद अली पुत्र मुन्ने अली निवासी जयंतीपुर थाना मझोला ने कटघर पर अपने ऊपर फायरिंग होने के संबंध में साजिद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राशिद के हाथ में गोली लगी थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। इस दौरान मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ। मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तब भी फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने राशिद से पूछताछ की। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने ऊपर फायरिंग की घटना खुद ही साथियों से करवाने की बात स्वीकार कर ली।

बताया कि साजिद से पूर्व में 4 लाख 20 हजार रुपये उधार लिए थे। साजिद रुपये देने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। पैसे देने से बचने के लिए ही खुद ही साथियों से अपने हाथ पर गोली मरवाई थी। पुलिस ने राशिद निवासी जयंतीपुर मझोला, ईस्माईल पुत्र नूर हसन निवासी जयंतीपुर पुरानी आबादी टंकी के पास थाना मझोला, फईम पुत्र शमीम जयंतीपुर टीचर कालोनी थाना मझोला, निशांत राघव उर्फ जानू पुत्र नरोत्तम राघव निवासी सूर्यनगर लाईनपार थाना मझोला को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि फरार अनमोल निवासी सूर्य नगर की तलाश की जा रही है।

Also Read