यूपी@7 : डबल डेकर बस पलटने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 8 की मौत और 19 घायल, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 06, 2024 19:29

कन्नौज जिले में शुक्रवार दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा गई और पलट गई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
कन्नौज जिले में शुक्रवार दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लियाकत अली की मकान-दुकान शत्रु संपत्ति घोषित
मुजफ्फरनगर के रेलवे रोड पर स्थित खसरा नंबर 930 को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है। यह संपत्ति पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की बताई जा रही है। जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे। ऐसे मामलों में, उनकी संपत्ति को भारत सरकार द्वारा शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत अधिग्रहित कर लिया गया है। विवादित संपत्ति में एक मस्जिद, चार दुकानें, और एक इमारत शामिल हैं। प्रशासन ने इसे शत्रु संपत्ति घोषित करते हुए खाली कराने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी ने भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा को लेकर कहा की बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा इन समुदायों के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है, उनकी संपत्तियां लूटी जा रही हैं, और महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटनाएं 1947 के देश के विभाजन के बाद की एक बदसूरत तस्वीर हैं, जो आज बांग्लादेश में पुनः सामने आई हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुई। जहां एक बेकाबू अर्टिगा कार खाई में गिरकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार लोग दब गए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई में फिर मारी बाजी
नवंबर 2024 की राज्य सरकार द्वारा जारी मासिक रैंकिंग में कानपुर जोन की पुलिस ने जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में कानपुर जोन के 139 थानों में से 125 थानों का अहम योगदान रहा, जिनमें कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, जालौन और ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में नोटों की गड्डी का बवाल
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही विवादों की जंग छिड़ गई थी। 25 नवंबर को शुरू हुआ सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा। अब तक कई बार कार्यवाही स्थगित हो चुकी है। वहीं शुक्रवार की सुबह सदन की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई। संसद में सीट नंबर 222 पर 500 रुपए के नोटों की गड्डी रखी मिली। इस बात की जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के शुरू होते ही दी। बता दें कि ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। आपको यह भी जानकर आश्चर्य होगा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी नेताओं खासकर विपक्ष पर इस तरह का आरोप लग चुका है। अभिषेक मनु सिंघवी के मामले में अभी जांच की बात चल रही है। लेकिन पहले भी नेताओं पर लगे आरोपों के बाद क्या कार्रवाई हुई? आपको इसके बारें में भी बताएंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read