नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज : परमात्मा वाले बयान पर बोले- 'सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं'

UPT | नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज

May 23, 2024 14:22

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद थे।

Short Highlights
  • नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज
  • परमात्मा वाले बयान पर साधा निशाना
  • बोले- 'सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं'
New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी के परमात्मा वाले बयान को आधार बनाकर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद थे।

'नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं'
राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। मोदी कहते हैं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है। मतलब लोग कोविड में दम तोड़ते रहे और परमात्मा ने जिसे भेजा है वो कहता रहा कि थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ। परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया?' उन्होंने आगे कहा कि 'नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है। लेकिन, अजीब है कि वे सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं। वे अडानी को रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट जैसी देश की सारी संपत्ति दे देते हैं। वहीं, गरीब आदमी कर्ज माफी, सड़क, अस्पताल, शिक्षा.. कुछ भी मांगे, नरेंद्र मोदी को फर्क नहीं पड़ता।'
 
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
दरअसल नरेंद्र मोदी ने मीडिया संस्थानों को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'मैं जो कहने जा रहा हूं उससे लेफ्ट लिबरल वाले लोग तो बहुत गुस्से में आ जाएंगे, लेकिन मैं अनुभव करता हूं कि एक शरीर या नरेंद्र मोदी नाम का व्यक्ति ये सब नहीं कर सकता। जिस ईश्वर को आप देख नहीं सकते मुझे लगता है कि शायद परमात्मा ने मुझे किसी उद्देश्य से भेजा है, मेरा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बने।'

महिलाओं-युवाओं को पैसे देने का वादा दोहराया
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं को सालाना धनराशि देने का वादा किया है। राहुल गांधी ने इन्हीं वादों को दोहराते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला, उस पैसे से उन्होंने अमेरिका, दुबई में जमीन खरीदी, बिजनेस किया। लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप शर्ट, पैंट, जूता खरीदेंगे। जैसे ही आप ये सब खरीदना शुरू करेंगे, वैसे ही हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी और उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।'

Also Read